मिलेनियम स्कूल में इंटर हाउस बैडमिंटन चैंपियनशिप करवाई
डबवाली न्यूज़
मलोट रोड पर स्थित गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल के प्रांगण में इंटर हाउस बैडमिंटन चैंपियनशिप करवाई गई| जिसका उद्देश्य खेलों में शारीरिक गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना था सबसे पहले बच्चों का चयन उनके परीक्षणों के आधार पर किया गया
l इस चैंपियनशिप में चयनित बच्चों में छठी कक्षा से प्रभजोत कौर तथा पांचवी कक्षा से जैस्मीन कौर छात्रों का चयन किया गया था पहला सेमिनार पृथ्वी हाउस के रूपिंदर सिंह और वायु हाउस के सतनाम सिंह के बीच में खेला गया जिसमें पृथ्वी हाउस के रुपिंदर सिंह को जीत हासिल हुई अन्य सेमीफाइनल अग्नि हाउस के नवनीत कौर और जल हाउस की परीनूर कौर के बीच खेला गया मुकाबलों की एक कठिन श्रंखला के बाद रूपिंदर सिंह और सतनाम सिंह के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पृथ्वी हाउस के रूपिंदर ने 10 /9 से जीत हासिल की रुपिंदर को बेस्ट प्लेयर के लिए गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया तथा अन्य खिलाड़ियों को पार्टिसिपेशन का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष डॉ दीप्ति शर्मा का कहना है कि आज के आधुनिक और प्रगतिशील युग में मानव जल्दी अपना विकास करना चाहता है और सब कुछ जल्दी ही पा लेना चाहता है इसीलिए वह तेजी से दौड़ रहा है परमा शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाने के लिए उसे खेलों की तरफ बढ़ रहा हैlइसलिए मिलेनियम स्कूल के हर एक बच्चे को उसकी रूचि के अनुसार खेल देकर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है
No comments:
Post a Comment