गुरु नानक कॉलेज के कानूनी साक्षरता सेल द्वारा घरेलू हिंसा विषय पर व्याख्यान का आयोजन

डबवाली न्यूज़  
गुरु नानक कॉलेज के कानूनी साक्षरता सेल द्वारा  घरेलू हिंसा विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डबवाली कोर्ट से वकील श्री युधिष्ठिर कुमार शर्मा एवं श्री गुरप्रीत सिंह बराड़ मुख्य वक्ता के तौर पर पधारे।कानूनी साक्षरता सेल के मैडम सुरिन्दर कपिला ने मुख्य वक्ता का कॉलेज सेमिनार हॉल में स्वागत करते हुए उनके बारे में विद्यार्थियों को बताया।
विद्यार्थियों को घरेलू हिंसा के बारे में कानूनी पक्ष की जानकारी देते हुए वकील श्री युधिष्ठिर कुमार शर्मा ने बताया कि विशेषत आई पी सी की धारा 498 A के अन्तर्गत अधिकत दहेज के लिए की जाने वाली घरेलू हिंसा व मारपीट के खिलाफ कानून पारित किया गया। उन्होंने इस कानून के अंतर्गत स्त्रियों को मिलने वाले गुजारे भत्ते,सम्पत्ति के अधिकार व बच्चों के संरक्षण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।उन्होंने विशेष तौर बताया कि इस उत्पीड़न के अंतर्गत की गई अपील पर विस्तृत चर्चा और गहन विश्लेषण किया जाएगा एवं प्रताड़ित चाहे पुरुष हो या स्त्री, को न्याय दिया जाएगा।
तत्पशचात्‌ श्री गुरप्रीत सिंह बराड़ ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत वर्ष में सभी कानून भारतीय संविधान के अन्तर्गत निर्मित किए जाते हैं जिन्हें मानयोग न्यायालयों द्वारा लागू किया जाता है।जहां कर्त्तव्य की उल्लंघना होती है वहीं अराजकता को रोकने के लिए नियम, कायदे-कानूनों की जरूरत पड़ती है।
श्री बराड़ ने शिक्षा प्राप्ति के दौरान इस कालेज में प्राप्त किए अपने जिन्दगी के अनुभव भी विद्यार्थियों से सांझे किये।कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद करते हुए कानूनी साक्षरता सैल की इस समयपरक विषय पर व्याख्यान आयोजित करने के लिए प्रशंसा की एवं कॉलेज की तरफ से मुख्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के साथ सारा स्टाफ भी मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई