अज्ञात बाईकर्स ने मारपीट कर छीनी सोने की चेन, कड़ा व मोबाईल
डबवाली न्यूज़
चेन स्नेचिंग, बाईक चोरी, छीना-झपटी व चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही, आए दिन कोई न कोई घटना हो जाती है और पुलिस लकीर पीटती रह जाती है। शातिर चोर व चेन स्नेचर बाईकर्स नए-नए तरीके अपना कर घटना को अंजाम देते हैं।
एक ताजा घटना बीती रात्रि रेल्वे डिग्गी रोड पर हुई। जिसमें तीन अज्ञात बाईकर्स एक व्यक्ति से मारपीट करते हुए उसका मोबाईल, सोने की चेन व कड़ा आदि छीनकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे डिग्गी रोड, वार्ड 14 निवासी राजीव बांसल पुत्र जगदीश बांसल ने थाना शहर डबवाली में दी शिकायत में बताया है कि वह करीब रात्रि 11 बजे अपने घर के बाहर मेन गेट पर खड़ा था कि इतने में तीन अज्ञात बाईक सवार युवक उसके पास आकर रूके और पूछा कि बीकानेर वाली ट्रेन कब आएगी। जब तक वह कुछ समझता तभी उन्होंने उसके मुंह पर स्प्रे किया और उसका सैमसंग एम-30 मोबाईल छीन लिया। उसे पकड़ कर घर के अंदर ले गए और उसे बांधकर उसके गले से सोने की चेन और कड़ा तथा घर से अन्य सामान चुरा कर ले गए। राजीव ने बताया कि कुछ देर बाद उसने किसी तरह अपने आप को बंधनमुक्त किया और शहर थाना में पहुंचकर अपनी आपबीती बताते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 328, 392 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
चेन स्नेचिंग, बाईक चोरी, छीना-झपटी व चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही, आए दिन कोई न कोई घटना हो जाती है और पुलिस लकीर पीटती रह जाती है। शातिर चोर व चेन स्नेचर बाईकर्स नए-नए तरीके अपना कर घटना को अंजाम देते हैं।
एक ताजा घटना बीती रात्रि रेल्वे डिग्गी रोड पर हुई। जिसमें तीन अज्ञात बाईकर्स एक व्यक्ति से मारपीट करते हुए उसका मोबाईल, सोने की चेन व कड़ा आदि छीनकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे डिग्गी रोड, वार्ड 14 निवासी राजीव बांसल पुत्र जगदीश बांसल ने थाना शहर डबवाली में दी शिकायत में बताया है कि वह करीब रात्रि 11 बजे अपने घर के बाहर मेन गेट पर खड़ा था कि इतने में तीन अज्ञात बाईक सवार युवक उसके पास आकर रूके और पूछा कि बीकानेर वाली ट्रेन कब आएगी। जब तक वह कुछ समझता तभी उन्होंने उसके मुंह पर स्प्रे किया और उसका सैमसंग एम-30 मोबाईल छीन लिया। उसे पकड़ कर घर के अंदर ले गए और उसे बांधकर उसके गले से सोने की चेन और कड़ा तथा घर से अन्य सामान चुरा कर ले गए। राजीव ने बताया कि कुछ देर बाद उसने किसी तरह अपने आप को बंधनमुक्त किया और शहर थाना में पहुंचकर अपनी आपबीती बताते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 328, 392 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
No comments:
Post a Comment