रेलवे स्टेशन पर आईटीआई के छात्रों ने चलाया सफाई अभियान

डबवाली न्यूज़ 
वीरवार को अलीकां स्थित नेहरू आईटीआई के छात्रों ने करणवीर व भीम सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया और इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन पार्क में सफाई की। सबसे पहले छात्रों ने मशीन द्वारा पार्क में उगी खर-पतवार व घास को काटा।
उसके बाद सारे पार्क में झाडू लगाकर सफाई की। इस मौके स्टेशन अधीक्षक होशियार सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा निस्वार्थभाव से किए गए कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। रेलवे स्टेशन, रेलवे पार्क के साथ-साथ रेलगाडिय़ों में भी सफाई जरूरी है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है किछात्रों ने रेलवे स्टेशन व पार्क की सफाई के साथ-साथ रेलवे की कार्यप्रणाली को भी समझा और अपना ज्ञानवद्र्धन किया।
उपस्थित छात्रों को उन्होंने समझाया कि रेलवे कर्मी किस प्रकार कार्य करते हैं और रेलगाड़ी के संबंध में अन्य स्टेशनों पर सूचनाओं का अदान-प्रदान कैसे किया जाता है। नेहरू आईटीआई के निदेशक विजयंत शर्मा ने अध्यापकों व छात्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे मिलजुलकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस अभियान में विशाल, अंकुश, सुखजिंदर, अभिमन्यु, प्रह्लाद, हरीश कुमार, परविंदर सिंह, उपेंद्र सिंह, सन्नी व संदीप शामिल थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई