छात्र की साईकिल ले उड़ा अज्ञात चोर
डबवाली न्यूज़
शहर में बाईक चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार की सायं भी सामान्य अस्पताल में एक युवक ने बाईक चोरी करने का असफल प्रयास किया और रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी छित्तर परेड करके पुलिस को सौंप दिया। इससे पूर्व विगत दिनों गोल बाजार पुलिस चौकी के साथ लगती एक गली से ट्यूशन पढऩे गए एक छात्र की साईकिल चोरी हो गई। पीडि़त छात्र पीयूष कालड़ा के पिता राहुल कालड़ा ने बताया कि बीते दिवस रोज की भांति उनका बेटा सायं 5 बजे ट्यूशन पढऩे गया था। उन्होंने बताया कि 5 और 7 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्यूशन केंद्र के बाहर खड़ा उनके बेटे का साईकिल चुरा लिया। जिससे उन्हें 3 से 4 हजार रुपये का आर्थिक नुक्सान हुआ है।
सोमवार को आदर्श नगर निवासी हरीश कुमार पुत्र चिरंजी लाल ने शहर थाना में अपने चोरी हुए हीरो होंडा मोटर साईकिल की एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत में उसने बताया कि वह 20 जनवरी की रात्री 8.50 बजे रेलवे फाटक के नजदीक रामलीला मैदान में गया था और उसने अपना मोटर साईकिल लॉक लगाकर खड़ा किया था, कुछ देर बाद वह बाहर आया तो देखा कि बाईक गायब है। उसने अपनी ओर से काफी खोजबीन की परंतु बाईक का कुछ पता नहीं चला। बाईक की आरसी मनदीप सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गांव अबूब शहर के नाम पर है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसका बाईक बरामद कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
शहर में बाईक चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार की सायं भी सामान्य अस्पताल में एक युवक ने बाईक चोरी करने का असफल प्रयास किया और रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी छित्तर परेड करके पुलिस को सौंप दिया। इससे पूर्व विगत दिनों गोल बाजार पुलिस चौकी के साथ लगती एक गली से ट्यूशन पढऩे गए एक छात्र की साईकिल चोरी हो गई। पीडि़त छात्र पीयूष कालड़ा के पिता राहुल कालड़ा ने बताया कि बीते दिवस रोज की भांति उनका बेटा सायं 5 बजे ट्यूशन पढऩे गया था। उन्होंने बताया कि 5 और 7 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्यूशन केंद्र के बाहर खड़ा उनके बेटे का साईकिल चुरा लिया। जिससे उन्हें 3 से 4 हजार रुपये का आर्थिक नुक्सान हुआ है।
सोमवार को आदर्श नगर निवासी हरीश कुमार पुत्र चिरंजी लाल ने शहर थाना में अपने चोरी हुए हीरो होंडा मोटर साईकिल की एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत में उसने बताया कि वह 20 जनवरी की रात्री 8.50 बजे रेलवे फाटक के नजदीक रामलीला मैदान में गया था और उसने अपना मोटर साईकिल लॉक लगाकर खड़ा किया था, कुछ देर बाद वह बाहर आया तो देखा कि बाईक गायब है। उसने अपनी ओर से काफी खोजबीन की परंतु बाईक का कुछ पता नहीं चला। बाईक की आरसी मनदीप सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गांव अबूब शहर के नाम पर है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसका बाईक बरामद कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment