रेल मंत्री बोले-संसदीय समिति के पास विचाराधीन है रेलगाड़ी ठहराव का मामला

समिति ने दो फुटब्रिज तथा आरयूबी बनाने की मांग रखी तो कहा प्रस्ताव पारित करके सांसद की मार्फत भेजें
डबवाली न्यूज़
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि देशभर से बहुत सी शिकायत आई हैं कि जिन रेलवे स्टेशनों पर गाडिय़ों का ठहराव होना चाहिए, वहां रेलगाड़ी रुकती नहीं।
वास्तुस्थिति जानने के लिए संसदीय समिति बनाई गई है। जो रिव्यू कर रही है। डबवाली में रेलगाड़ी संख्या 19225-19226 के ठहराव का मामला समिति के पास विचाराधीन है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी, उस मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य को दो से तीन माह का समय लग सकता र्है। रेल मंत्री मंगलवार को संसद भवन स्थित कार्यालय में रेल संघर्ष समिति डबवाली के शिष्टमंडल से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर सांसद सुनीता दुग्गल, समिति के प्रवक्ता वीएम जोशी, विनोद बांसल, सतीश जग्गा, एडवोकेट रवि सेठी, अजय छाबड़ा, रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेश मित्तल मौजूद थे।
रेल मंत्री से पांच मिनट की मुलाकात के दौरान शिष्टमंडल ने दो फुटब्रिज तथा आयूबी की मांग उठाई। जिस पर पीयूष गोयल ने कहा कि नगरपरिषद प्रस्ताव पारित करके सांसद की मार्फत मंत्रालय भेजे। जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रेल मंत्री डबवाली की समस्याओं से परिचित नजर आए। जब शिष्टमंडल ने गुड्स पॉइंट को शहर से बाहर लेजाने का मामला उठाया तो पीयूष गोयल ने कहा कि सांसद सुनीता दुग्गल ने मामला संज्ञान में लाया था। इस संबंध में सर्वे किया गया था। आधे लोग गुड्स पॉइंट को बाहर लेजाने पर सहमत थे तो कुछ विरोध में नजर आए। इस वजह से कार्रवाई सिरे नहीं चढ़ी। इस पर पुनर्विचार अवश्य किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई