जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में छाए एसवीएस के सितारे
डबवाली न्यूज़
उपतहसील गोरीवाला स्थित एसवीएस कैंपस के लिए बड़े ही हर्षोल्लास का दिन रहा। एसवीएस के खिलाडिय़ों ने तीन स्वर्ण, रजत एवं चार कांस्य प्राप्त करके खेल प्रशिक्षकों, संस्था, माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में किरण, हरमन, साक्षी ने स्वर्ण, स्नेहा ने रजत पदक तथा नवजोत, हुसनप्रीत, नीशु व मनीषा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके साथ-साथ सिरसा केसरी और कुमारी कुश्ती प्रतियोगिता में भी विद्यालय के खिलाडिय़ों ने अपना दम-खम दिखाते हुए दो रजत व एक कांस्य पदक हासिल किया। कक्षा दसवीं से किरण ने रजत पदक व 5100 रुपये नकद पुरस्कार व मनीषा ने रजत पदक व 3100 रुपये नकद पुरस्कार प्राप्त किये।
वहीं कक्षा नौवीं से हरमन ने कांस्य व 2100 रुपये नकद पुरस्कार प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने माता-पिता व संस्था का नाम पूरे इलाके में रोशन किया। शुक्रवार को गांव पहुंचने पर ढोल नगाडों की थाप पर विजेता खिलाडिय़ों, कोच व उनके अभिभावकों को भी फूल मालाएं पहना, तिलक व गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया तथा विजय रैली के रूप में गोरीवाला चौंक से स्कूल प्रांगण तक ले जाया गया। वहां पहुंचने पर प्रधानाचार्या समेस्ता सुथार ने उन्हें हार्दिक बधाई दी व भविष्य में इसी तरह से और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
इसके साथ-साथ आज विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों द्वारा अपने भाषण के माध्यम से विज्ञान व उसके महत्व के बारे में सभी को अवगत कराया। जिसमें कक्षा आठवीं से खुशप्रीत व जतिन और कक्षा सातवीं से कुलदीप, रोहित व जसनप्रीत तथा कक्षा नौवीं से माणिक व कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय से कल्पना और कक्षा पांचवीं से रूचिका और कक्षा चौथी से अराध्य और यश ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक ने विजेता खिलाडिय़ों, उनके अभिभावकों व विद्यालय के कोच प्रहलाद सहारण को विशेष तौर पर धन्यवाद किया व उन्हें उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी व विज्ञान दिवस पर भी विद्यार्थियों को आज के हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला और विज्ञान विषय में विद्यार्थियों में ज्यादा से ज्यादा रूचि लेने हेतु प्रेरित किया। इस मौके प्रशांत बेरड़, मनोज सुथार, मोहन लाल बठला, बलवंत शर्मा, महावीर सहारण, राम कुमार वर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थीगण मौजूद थे।
उपतहसील गोरीवाला स्थित एसवीएस कैंपस के लिए बड़े ही हर्षोल्लास का दिन रहा। एसवीएस के खिलाडिय़ों ने तीन स्वर्ण, रजत एवं चार कांस्य प्राप्त करके खेल प्रशिक्षकों, संस्था, माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में किरण, हरमन, साक्षी ने स्वर्ण, स्नेहा ने रजत पदक तथा नवजोत, हुसनप्रीत, नीशु व मनीषा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके साथ-साथ सिरसा केसरी और कुमारी कुश्ती प्रतियोगिता में भी विद्यालय के खिलाडिय़ों ने अपना दम-खम दिखाते हुए दो रजत व एक कांस्य पदक हासिल किया। कक्षा दसवीं से किरण ने रजत पदक व 5100 रुपये नकद पुरस्कार व मनीषा ने रजत पदक व 3100 रुपये नकद पुरस्कार प्राप्त किये।
वहीं कक्षा नौवीं से हरमन ने कांस्य व 2100 रुपये नकद पुरस्कार प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने माता-पिता व संस्था का नाम पूरे इलाके में रोशन किया। शुक्रवार को गांव पहुंचने पर ढोल नगाडों की थाप पर विजेता खिलाडिय़ों, कोच व उनके अभिभावकों को भी फूल मालाएं पहना, तिलक व गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया तथा विजय रैली के रूप में गोरीवाला चौंक से स्कूल प्रांगण तक ले जाया गया। वहां पहुंचने पर प्रधानाचार्या समेस्ता सुथार ने उन्हें हार्दिक बधाई दी व भविष्य में इसी तरह से और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
इसके साथ-साथ आज विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों द्वारा अपने भाषण के माध्यम से विज्ञान व उसके महत्व के बारे में सभी को अवगत कराया। जिसमें कक्षा आठवीं से खुशप्रीत व जतिन और कक्षा सातवीं से कुलदीप, रोहित व जसनप्रीत तथा कक्षा नौवीं से माणिक व कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय से कल्पना और कक्षा पांचवीं से रूचिका और कक्षा चौथी से अराध्य और यश ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक ने विजेता खिलाडिय़ों, उनके अभिभावकों व विद्यालय के कोच प्रहलाद सहारण को विशेष तौर पर धन्यवाद किया व उन्हें उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी व विज्ञान दिवस पर भी विद्यार्थियों को आज के हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला और विज्ञान विषय में विद्यार्थियों में ज्यादा से ज्यादा रूचि लेने हेतु प्रेरित किया। इस मौके प्रशांत बेरड़, मनोज सुथार, मोहन लाल बठला, बलवंत शर्मा, महावीर सहारण, राम कुमार वर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थीगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment