डबवाली में नहीं होगा विस्तारित रेल का ठहराव,विधायक अमित सिहाग को मिला रेलवे का पत्र



लिखा डबवाली में टिकट बिक्री आय रेलवे में मानक अनुसार है कम
विधायक ने फिर ट्वीट कर पूछा क्या है टिकट बिक्री आय के मापदंड
 डबवाली न्यूज़
नई विस्तारित रेलगाड़ी जम्मूतवी जोधपुर संख्या 19225/19226 के ठहराव के लिए जो पत्राचार विधायक अमित सिहाग ने किया था उसका एक जवाब उत्तर पश्चिम रेलवे के अप्पर महाप्रबंधक एस के अग्रवाल ने भेजा जोकि 17 फरवरी को विधायक को प्राप्त हुआ।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक अमित सिहाग ने कहा कि उनके पत्राचार का जवाबी पत्र 4 दिसंबर को भेजा गया है जिस में लिखा गया है कि डबवाली रेलवे स्टेशन पर रेलवे के मानक अनुसार टिकट बिक्री आय कम है जिस कारण यहां रेल का ठहराव नहीं किया जा सकता ।
विधायक ने कहा कि राजस्थान के जो दो रेलवे स्टेशन जिन पर बाद में ठहराव किया गया है वहां भी पता लगाना चाहिए कि वहां टिकिट बिक्री आय कितनी है ताकि सच्चाई पता लग सके ,विधायक ने कहा कि ये पत्र 4 फ़रवरी को भेजा गया था इसका मतलब कि रेलवे ने जब फैसला 4 फरवरी को ही कर लिया था कि रेल का ठहराव डबवाली में नहीं किया जाएगा तो फिर क्या सिर्फ राजनीति करने के लिए रेलवे संघर्ष समिति को 11 फरवरी को दिल्ली बुलाया गया था।
विधायक ने इस पत्र को अपने ट्विटर पर शेयर कर उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों से टिकट बिक्री आय के मापदंडों की जानकारी मांगी है ताकि आगे की रूपरेखा तैयार कर इस मामले में उचित कदम उठा कर रेल का ठहराव डबवाली में करवाया जा सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई