मानसिक परेशानी के चलते लगाया फंदा, मौत

डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव अबूबशहर में  एक विवाहिता ने मानसिक परेशानी के चलते फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतका की पहचान गांववासी कर्मजीत कौर पत्नी राजीव पुत्र जीवन सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान थी। जिसके चलते उसने बीती देर रात्रि अपने घर में पंखे से लटककर आत्म हत्या कर ली। सूचना मिलने पर चौटाला पुलिस चौकी के एचसी कृष्ण गोपाल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के बाद मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सामान्य अस्पताल पहुंचाया।जांच
अधिकारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि मृतका के भाई गोविंद सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी नाथपुरा के ब्यानों के आधार पर आईपीसी की 174 के तहत इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई