आढ़तियों ने सांसद दुग्गल को सौंपा ज्ञापन
डबवाली न्यूज़
रविवार को सिरसा सांसद को अपनी मांगों के संबंध में कच्चा आढ़तीया ऐसोसिएशन की ओर से प्रधान गुरदीप कामरा व सचिव राजेश जिंदल की अगुवाई में एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों की फसल आढ़ती के माध्यम से बिके और आढ़तियों के माध्यम से ही किसानों को फसल की राशि का भुगतान हो। इस अवसर पर मौजूद राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर भाटी ने भी सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल से मुलाकात करते हुए कहा कि 90 प्रतिशत किसान भी चाहते हैं कि केंद्र व प्रदेश की सरकार किसानों और आढ़तियों के मध्य चल रहे रिश्ते को न तोड़े तथा उनकी फसलों की बिकवाली व भुगतान आढ़तियों के माध्यम से ही करवाया जाए। इस मौके श्याम लाल जिंदल, प्रवीण सिंगला,
सतीश जग्गा, पंकज मेहता, लक्की गुप्ता, शुभम लूना, विपिन अरोड़ा, संंदीप जिंदल, मुकेश गोयल, ऋषि पपनेजा, सुनील रहेजा, आशीष मेहता सहित कई अन्य आढ़ती उपस्थित थे। बता दें कि रविवार को सांसद गौशाला रोड स्थित कम्युनिटी हाल में लायंस क्लब अक्स की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं।
रविवार को सिरसा सांसद को अपनी मांगों के संबंध में कच्चा आढ़तीया ऐसोसिएशन की ओर से प्रधान गुरदीप कामरा व सचिव राजेश जिंदल की अगुवाई में एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों की फसल आढ़ती के माध्यम से बिके और आढ़तियों के माध्यम से ही किसानों को फसल की राशि का भुगतान हो। इस अवसर पर मौजूद राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर भाटी ने भी सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल से मुलाकात करते हुए कहा कि 90 प्रतिशत किसान भी चाहते हैं कि केंद्र व प्रदेश की सरकार किसानों और आढ़तियों के मध्य चल रहे रिश्ते को न तोड़े तथा उनकी फसलों की बिकवाली व भुगतान आढ़तियों के माध्यम से ही करवाया जाए। इस मौके श्याम लाल जिंदल, प्रवीण सिंगला,
सतीश जग्गा, पंकज मेहता, लक्की गुप्ता, शुभम लूना, विपिन अरोड़ा, संंदीप जिंदल, मुकेश गोयल, ऋषि पपनेजा, सुनील रहेजा, आशीष मेहता सहित कई अन्य आढ़ती उपस्थित थे। बता दें कि रविवार को सांसद गौशाला रोड स्थित कम्युनिटी हाल में लायंस क्लब अक्स की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं।
No comments:
Post a Comment