महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस दी श्रद्धांजलि

डबवाली न्यूज़
बाल मंदिर स्कूल में वीरवार को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार कौशिक, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
छात्रों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के त्याग में एवं साहसी जीवन के विषय में विचार व्यक्त करते हुए हिंदी एवं अंग्रेजी में भाषण दिए। वीरता, साहस की अनोखी मिसाल शहीद चंद्रशेखर आजाद के विषय में कविता पाठ कर भी छात्रों ने भाव विभोर कर दिया।
विद्यार्थियों ने कहा कि काकोरी कांड और सांडर्स हत्याकांड में चंद्रशेखर आजाद ने साहस एवं वीरता का अद्भुत परिचय दिया। दिल्ली में असेंबली बम कांड एवं अल्फ्रेड पार्क में स्वयं को गोली मारकर मातृभूमि के लिए अपने राष्ट्र भावना का परिचय दिया।
संबोधन में प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार कौशिक ने कहा कि लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद हमेशा अपना नाम आजाद, पिता का नाम स्वतंत्रता और निवास स्थान जेल बताते थे। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर आजाद के विचार आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई