आठ घंटे की ड्यूटी करवाने को गरजे रोडवेज के कर्मचारी

डबवाली न्यूज़
रविवार को डबवाली सब डिपो के प्रांगण में कर्मशाला के मुख्यद्वार पर दोपहर एक बजे सर्व कर्मचारी संघ द्वारा गेट मीटिंग गई।जिसकी अध्यक्षता प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने की जबकि मीटिंग का संचालन महासंघ के प्रधान राजेश कुमार वर्मा ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए चाहर ने कहा की जीएम साहब आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हंै। उन्होंने कहा कि डबवाली सब डिपो तालमेल कमेटी आपको अवगत कराना चाहती है कि हरियाणा सरकार ने 15 नवंबर, 2018 को ओवर टाईम शून्य करके आठ घंटे ड्यूटी लेने के आदेश जारी किए थे और 10 जनवरी, 2020 को दूसरी बार भी आदेश जारी किए गए, लेकिन अभी तक आठ घंटे ड्यूटी का कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी आदेशों में यह कहा गया था कि आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी लेंगे तो उसका ओवर टाईम के जिम्मेवार जीएम साहब तथा ड्यूटी सैक्शन होगा।

उन्होंने कहा कि डबवाली सब डिपो की तालमेल कमेटी आपको एक सप्ताह का समय देती है ताकि आप आठ घंटे की ड्यूटी का समाधान करने के लिए कोई समाधान करवाएं। उन्होंने मीटिंग के दौरान जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगामह माह 3 मार्च को सुबह 10 से से 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मीटिंग में कुलदीप पावड़ा, हेमंत शर्मा, मदन लाल, जगदीश, राज कुमार, हनुमान, सन्नी, प्रदीप, हसन, रणवीर, मनोज सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई