गांव सुकेराखेड़ा के निकट हुए हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत,हादसे के बाद ट्राला चालक मौका से फरार
डबवाली :गांव सुकेराखेड़ा के निकट हुए हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक पंजाब के जिला बठिडा के रहने वाले थे। हादसे के बाद ट्राला चालक मौका से फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल में बने शव गृह में रखा गया है।बताया जाता है कि मरने वाले दोनों लोग संगरिया साइड से आ रहे थे। उनके आगे चल रहे ट्राला ने हाईवे पर एकदम ब्रेक मार दी। इस वजह से बाइक ट्राला से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों पीछे चल रहे ट्राला के आगे गिर गए।
दोनों की मौका पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर चौटाला अस्पताल की एंबुलेंस मौका पर पहुंची। शवों को उपमंडल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।चौटाला चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान जिला बठिडा के गांव पक्काकलां निवासी मैगल सिंह (50), सेखपुरा गांव निवासी नैब सिंह (55) के रूप में हुई है। परिजनों को सूचित किया गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों क्या कार्य करते थे, परिजनों के बयानों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment