इफको द्वारा सॉयल हेल्थ कार्ड दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

डबवाली न्यूज़
इफको द्वारा सॉयल हेल्थ कार्ड दिवस पर पेक्स देसूजोधा में कार्यक्र्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पैक्स के चेयरमैन रुपिंदर सिंह सरां देसूजोधा ने की।
जिसमें लगभग 65 किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पवन कुमार सारस्वत ने सॉयल हेल्थ कार्ड के महत्व पर चर्चा करते हुए इसे मृदा स्वास्थ्य नापने का पैमाना बताया। सॉयल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही उर्वरक प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गौण पौषक तत्व मैग्नीज आयरन की कमी का पता मृदा जांच से ही लग सकता है। जिनकी कमी उत्पादन पर बड़ा प्रभाव डालती है। मिट्टी जांच करा कार्ड बनाने से भविष्य में उर्वरक उपयोग करना होगा। जैविक उर्वरक व जल विले उर्वरकों सागरिका आदि के प्रयोग से डीएपी यूरिया जैसे परंपरागत उर्वरकों की खपत कम करके भी उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।
इफको नैनोफर्टिलाइजर्स टेक्नोलॉजी से और वर्क उपयोग में कमी करते हुए उत्पादन बढ़ाया जा सकता है साथ ही मृदा स्वास्थ्य बनाए रखते हुए पर्यावरण सुरक्षा की तरफ भी बढ़ा जा सकेगा।रणजीत सिंह ने इफको एमसी के उत्पादों पर चर्चा की। उन्होंने किसानों को बताया कि इसको एमसी के उत्पाद खरीदने पर सभी किसानों का बीमा मुफ्त किया जाता है।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई