डबवाली के मौजूदा व रिटायर्ड बैंकर्स ने मिलकर डबवाली बैंकर्स क्लब का किया गठन
डबवाली न्यूज़
उपमंडल डबवाली के विभिन्न बैंकों में कार्यरत सभी मौजूदा व रिटायर्ड बैंकर्स ने मिलकर डबवाली बैंकर्स क्लब का गठन किया है। इस क्लब की पहली बैठक अग्रवाल धर्मशाला में कृष्ण गिल्होत्रा व पंकज अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया व सर्वसम्मति से क्लब के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इसके तहत नवदीप बांसल को प्रधान, पंकज अरोड़ा महासचिव, प्रेम कुमार गुप्ता व विजय कुमार मिढ़ा सरप्रस्त, कृष्ण गिल्होत्रा व सुभाष मेहता चेयरमैन, रवि नंदन व गोविंद गुप्ता वरिष्ठ उपप्रधान, टेकचंद बागड़ी व राम दित्ता मैहता उपप्रधान, सतीश गर्ग संगठन सचिव, प्रवीण सचदेवा व अमन सुखीजा सचिव, हर्षल व गिपन मेहता कोषाध्यक्ष तथा विनोद कुमार को प्रैस प्रवक्ता बनाया गया। इनके अलावा रंजना गोयल को महिला समन्वयक नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त प्रधान नवदीप बांसल ने बताया कि विभिन्न बैंकों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी नौकरी के दौरान अनेक प्रकार की समस्याओं व दिक्तों का सामना करना पड़ता है। इनमें मुख्य रुप से नवनियुक्ति व स्थानान्तरण, मेडिकल एमरजेंसी आदि के समय आने वाली दिक्कतों को क्लब के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इसके के साथ ही समय-समय पर संस्था की बैठकों के माध्यम से बैंकर्स में आपसी प्यार व सद्भाव बढ़ेगा और उनमें पारिवारिक माहौल बनेगा। बैंकर्स व पब्लिक के बीच आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए भी संस्था कार्य करेगी। बैठक में लीला राम, पी के चुघ, अनिल कुमार, शगन भटेजा, कुलवंत राय सचदेवा, करनैल सिंह, सुधीर कुमार, सुजीत कुमार, जसपाल मोंगा, नवीन बिश्रोई, मोहित गर्ग व अन्य बैंकर्स उपस्थित थे।
उपमंडल डबवाली के विभिन्न बैंकों में कार्यरत सभी मौजूदा व रिटायर्ड बैंकर्स ने मिलकर डबवाली बैंकर्स क्लब का गठन किया है। इस क्लब की पहली बैठक अग्रवाल धर्मशाला में कृष्ण गिल्होत्रा व पंकज अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया व सर्वसम्मति से क्लब के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इसके तहत नवदीप बांसल को प्रधान, पंकज अरोड़ा महासचिव, प्रेम कुमार गुप्ता व विजय कुमार मिढ़ा सरप्रस्त, कृष्ण गिल्होत्रा व सुभाष मेहता चेयरमैन, रवि नंदन व गोविंद गुप्ता वरिष्ठ उपप्रधान, टेकचंद बागड़ी व राम दित्ता मैहता उपप्रधान, सतीश गर्ग संगठन सचिव, प्रवीण सचदेवा व अमन सुखीजा सचिव, हर्षल व गिपन मेहता कोषाध्यक्ष तथा विनोद कुमार को प्रैस प्रवक्ता बनाया गया। इनके अलावा रंजना गोयल को महिला समन्वयक नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त प्रधान नवदीप बांसल ने बताया कि विभिन्न बैंकों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी नौकरी के दौरान अनेक प्रकार की समस्याओं व दिक्तों का सामना करना पड़ता है। इनमें मुख्य रुप से नवनियुक्ति व स्थानान्तरण, मेडिकल एमरजेंसी आदि के समय आने वाली दिक्कतों को क्लब के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इसके के साथ ही समय-समय पर संस्था की बैठकों के माध्यम से बैंकर्स में आपसी प्यार व सद्भाव बढ़ेगा और उनमें पारिवारिक माहौल बनेगा। बैंकर्स व पब्लिक के बीच आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए भी संस्था कार्य करेगी। बैठक में लीला राम, पी के चुघ, अनिल कुमार, शगन भटेजा, कुलवंत राय सचदेवा, करनैल सिंह, सुधीर कुमार, सुजीत कुमार, जसपाल मोंगा, नवीन बिश्रोई, मोहित गर्ग व अन्य बैंकर्स उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment