समाज में फैली कुरितियों को समाप्त करने को लेकर डबवाली में अग्रवाल महासभा की बैठक आयोजित

डबवाली न्यूज़ 
समाज में फैली कुरितियों को समाप्त करने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए श्री अग्रवाल महासभा (रजि.) डबवाली की बैठक अग्रवाल धर्मशाला में संथा के प्रधान सुरेश कुमार जिंदल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक मेंं सभी अग्रवाल संस्थाओं के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। अग्रवाल महासभा के प्रधान सुरेश कुमार जिंदल ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अग्र संस्थाएं एक जुटकर होकर समाज में फैली कुरितियों को मिटाने में सहयोग करें ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सके। अग्रवाल सभा (रजि.) के प्रधान सतीश गर्ग (केपी) ने कहा कि समाज उत्थान के लिए जिन कुरितियों से किसी का अहित होता है उन कुरितियों को त्यागने की जरूरत है।
अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान असीम बांसल ने कहा कि समाज में फैली कुरितियों के कारण समाज में एक खोखलापन सा आता जा रहा है। यदि समय रहते समाज की जड़ों को मजबूत नहीं किया गया तो आने वाली पीढिय़ों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अब जागरूक हो चुका है और अपनी अच्छाई बुराई को भलीभांति समझने लगा है बस अब जरूरत है तो कुछ थोपी हुई परंपरांओं को अपने जीवन से अलग करने की ताकि समय और धन की बर्बादी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अनेक कुरितियां ऐसी हैं जो केवल अग्र समाज में नहीं बल्कि अन्य स्वर्ण बिरादरियों में भी जड़ें जमाई ुह़ुई है। इन कुरितियों से पार पाने की अति आवश्यकता है। अग्रवाल महिला मंडल की प्रधान सुषमा बांसल ने कहा कि महिला वर्ग अब केवल रसोई तक सीमित नहीं रही हैं और महिलाएं अब सशक्तिकरण की ओर बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि महिला वर्ग भी समाज में पनप रही कुरितियों को दूर करने की पक्षधर है। इस बैठक में मृत्यु भोज पर स्थानीय लोगों के प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ समय सीमा भी सुनिश्चित की जाए दीवान और जागरण पर अनावश्यक खर्च करने से बचा जाए, किन्नरों द्वारा अनाप-शनाप मांग करने और नजराना मांगने पर लगे रोक, शोकग्रस्त परिवार के घर जाने का समय निश्चित करने, मृत्यु के समय (संस्कार) पंडित की अनावश्यक मांगों बारे विचार करने, अग्रवाल समाज के विवाह योग्य लडक़े-लड़कियों के रिकार्ड रखकर उनके आपस में मेल करवाने आदि विषयों पर गंभीरता से विचार किया गया। इस बैठक में मंच संचालन करते हुए मनीष गुप्ता व यशपाल गर्ग ने संयुक्त रूप से कहा कि उक्त विषयों पर गंभीरता से विचार कर हम लोग इन कुरितियों से पार पा सकते हैं तो वहीं हम लोग इसके माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की मदद भी कर पाएंगे। राजेन्द्र गुप्ता एडवोकेट, प्रो. दर्शन, इंद्रजीत सिंगला, सुरेन्द्र सिंगला व विक्रम सिंगला ने भी अपने विचार रखे। इसके उपरांत उक्त कुरितियों व अग्र समाज को दिशा प्रदान करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में डबवाली की 9 अग्रवाल सस्थाओं के प्रधान शामिल किए गए हैं। भविष्य की रणनीति बनाकर अग्र समाज को अवगत करवाएंगे। इस बैठक में अग्रवाल सभा (रजि.) डबवाली, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल सभा (रजि.)किलियांवाली, अग्र महासभा, डबवाली, अंर्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, अग्रवाल युवा संगठन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन व अग्रवाल वैश्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई