चार अज्ञात व्यक्ति चालक को बंधक बनाकर छीन ले गए ट्रक

डबवाली न्यूज़
बीती देर रात्रि सिरसा रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा की सच कैंटीन के समीप से इनोवा गाड़ी पर सवार चार अज्ञात व्यक्ति चालक को बंधक बनाकर सामान से भरा ट्रक छीन कर फरार हो गए।
पीडि़त ट्रक चालक ने किसी तरह अपने को बंधनमुक्त करवाया और पुलिस को घटना की सूचना दी। ट्रक चालक कश्मीर सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी गांव माजरा फतेहाबाद ने शहर थाना डबवाली में दी शिकायत में बताया कि वह सोनू पुत्र सुभाष निवासी फतेहाबाद के ट्रक नंबर आरजे-19-जीई-3134 पर बतौर चालक कार्य करता है ।बीती रात्रि वह रामां रिफाईनरी से ट्रक में प्लास्टिक दाना लोड करके एमपी के लिए जा रहा था कि रात्रि करीब 11-30 बजे सिरसा रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा की सच कैंटीन के समीप एक इनोवा गाड़ी उसके ट्रक के आगे लगा दी, उसमें चार लोग सवार थे।
उन्होंने उसे ट्रक से उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। तीन लोग उसके साथ इनोवा में बैठे रहे और एक व्यक्ति ट्रक में बैठ गया। कश्मीर सिंह के अनुसार उन्होंने उसे आधा से पौन घंटा अपने पास बिठाए रखा। इसके बाद उन्होंने उसके हाथ व मुंह बांधकर सडक़ पर छोड़ दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए। इस संबंध में शहर थाना डबवाली के प्रभारी सत्यवान ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई