ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित,मांगों को लेकर गरजे ग्रामीण सफाई कर्मी

डबवाली न्यूज़
रविवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा संबद्ध सीटू की एक ब्लॉक स्तरीय बैठक बीडीपीओ कार्याल के प्रांगण में यूनियन के प्रधान सोहन लाल भारुखेड़ा की अध्यक्षता में हुई जबकि बैठक का संचालन सहसचिव गुरसेवक सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए सोहन लाल भारुखेड़ा ने कहा कि सरकार सफाई कर्मियों की मांगों पर विचार नहीं कर रही है। सरकार इन्हें पिछले 14 वर्षों से स्वच्छ गांव स्वच्छ हरियाणा का संदेश दे रही है, इनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि सन् 2007 से लेकर आज तक न तो इन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया गया है और न ही इनको पीएफईएसआई जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हर बार बजट का बहाना बनाकर दो से तीन महीनों तक इन्हें मानदेय भी नहीं दिया जाता। जिसके चलते इस कमरतोड़ महंगाई में ग्रामीण सफाई कर्मियों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार केवल वोटों की राजनीति न करे बल्कि देश के मजदूरों, किसानों, महिलाओं, विद्यार्थियों व सफाई कर्मियों की सच्ची सेवा करे। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में लगे सफाई कर्मचारियों का शोषण व उत्पीडऩ न करे, क्योंकि ये ही गांव के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि हरियाणा के सभी ग्रामीण सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए, पीएफ काटा जाए और हाजिरी रजिस्टर लागू किया जाए और पहचान पत्र सरकार अपने खर्चे पर जारी करे। इसके अलावा हर माह की 7 तारीख तक मानदेय दिया जाए तथा सरकारी छुट्टियों का लाभ भी दिया जाए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सरकार अभी भी न चेती तो आगामी 15 मार्च को हरियाणा के सभी 12 हजार कर्मी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के हलका उचाना में पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके राजेंद्र, बलवीर, कृष्ण लाल, राज कुमार, रमेश कुमार, रोशन, सोमा सिंह, जसविंद्र सिंह, शीला देवी, मनदीप कौर, सुखपाल कौर सहित यूनियन के कई अन्य सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई