निबंध लेखन प्रतियोगिता में दलीप प्रथम

डबवाली न्यूज़
डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार लीगल लिटरेसी सेल की प्रभारी डॉ. शन्नों देवी के मार्गदर्शन में भाषण,
कविता उच्चारण, स्लोग्न लेखन, पेंटिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण लाल गुप्ता ने की। निबंध लेखन प्रतियोगिता में दलीप कुमार प्रथम, रूपिंदर कौर द्वितीय व दिलेर सिंह तृतीय रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के छात्र चरणजीत ने पहला स्थान पाया। स्लोग्न लेखन प्रतियोगिता में कमलप्रीत, पूजा व जसप्रीत क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। जबकि भाषण प्रतियोगिता में दलीप ने पहला,
रूपिंदर ने दूसरा व राजेंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। कविता उच्चारण प्रतियोगिता में दिलेर प्रथम, रूपिंद्र कौर द्वितीय व सुमन तृतीय रही। विजेता छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डॉ. कृष्ण लाल गुप्ता ने बधाई देते हुए भविष्य में होने वाली ऐसी ज्ञानवद्र्धक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक की भूमिका नरेश कुमार व पाल सिंह ने संयुक्त रूप से निभाई। इस मौके दीपक राज, जगमीत सिंह, डॉ. अर्चना ग्रोवर, डॉ. बेअंत कौर सहित अन्य स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई