नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके मे सनसनी,अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

डबवाली न्यूज़
पंजाब क्षेत्र के गांव किलियांवाली में एक खाली प्लॉट में नवजात शिशु का शव मिलने से आस-पास के इलाके मे सनसनी उत्पन्न हो गई।
  शनिवार को सुबह सवेरे आस-पास के लोगों ने एक खाली और निर्जन प्लॉट में कुत्ते नवजात शिशु के शव को नोच रहे थे। इस घटना की जानकारी   मिलते ही घटनास्थल पर भारी मात्रा में लोग एकत्रित हो गए और कुत्तों को भगाया व नवजात बच्ची को के शव को कपडे से ढकने के बाद मोहल्लावासियों ने इसकी सूचना पूर्व सरपंच किशोर चंद व वार्ड 11 के पंच गुरमेल उर्फ टोनी को दी और उन्होने इसकी जानकारी जानकारी किलियांवाली पुलिस चौकी को दी । सूचना पाकर मोका पर पहुंची किलियावाली पुलिस टीम ने स्वाथ्य विभाग की टीम को सुचित किया ।
  मोका पर पहुंची स्वाथय विभाग की टीम द्वारा नवजात बच्ची के  शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद बच्ची के शव को पोस्ट मार्टम के लिए  हस्तपाल पहुंचाया ।
  किलियांवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर गहनता से जांच आरंभ कर दी है ।इस सर्दभ में किलियांवाली पुलिस चौकी के इंर्चाज सहायक पुलिस निरिक्षक कर्मदीप सिंह ने बताया कि उन्हे धागा फैक्टरी के पास किन्नु वाले बाग के खाल में एक नवजात बच्ची के शव पड़े होने की सूचना मिली तो वी अपनी टीम के साथ मोका पर पहुंचे और उन्होने स्वाथ्य विभाग लम्बी की टीम के सहयोग से बच्ची के शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

 उन्होने बताया कि उन्होने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई