गुरु नानक कॉलेज का दीक्षांत और पारितोषिक वितरण समारोह 16 मार्च को

डबवाली न्यूज़
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली अपना दीक्षांत और पारितोषिक वितरण समारोह कॉलेज के स्थापना दिवस अर्थात आगामी 16 मार्च को 11:00 बजे कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित करने जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने मीडिया को बताया है कि इस अवसर पर सेशन 2018-19 के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कर्मजीत सिंह, रजिस्ट्रार पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा उनकी डिग्रियां प्रदान की जाएंगी एवं वर्तमान सेशन के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही यदि पिछले वर्षों के विद्यार्थी अपनी डिग्री विधिवत रूप में लेना चाहते हैं तो वे भी जल्द से जल्द कॉलेज दफ्तर संपर्क करें और अपनी रजिस्ट्रेशन करवा लें I सभी विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 मार्च है, उसके बाद किसी भी विद्यार्थी को दीक्षांत समारोह में भाग लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी I

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई