गुरु जंभेश्वर भगवान ने प्रत्येक मानव को परहित का मार्ग दिखाया और 29 नियमों की आचार संहिता दी- डॉ. मधु बिश्नोई


डबवाली न्यूज़
उप तहसील गोरीवाला की महा ग्राम पंचायत गांव गंगा में स्थित गुरु जंभेश्वर मंदिर में शुक्रवार को जांभाणी हरि कथा ज्ञान सप्ताह के दूसरे दिन की कथा हुई।जिसमें प्रसिद्ध कथा व्यास डॉ. मधु बिश्नोई ने जांभाणी हरि कथा पाठ किया। प्रसिद्ध कथा व्यास डॉ. मधु बिश्नोई ने कहा कि गुरु जंभेश्वर भगवान ने प्रत्येक मानव को परहित का मार्ग दिखाया और 29 नियमों की आचार संहिता बनाकर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाया था। उन्होंने सभी को गुरु जंभेश्वर भगवान के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और सत्य का साथ देने और प्रकृति के लिए हरसंभव कार्य करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हमें भगवान की कथा जरूर सुननी चाहिए। इससे सिद्ध हुआ कि अकेली भक्ति करने से ज्ञान नहीं आता बल्कि ज्ञान सुनने से आता है। इस दौरान जांभाणी हरि कथा के साथ संगीत मंडली ने भजन प्रस्तुत करते हुए समां बांधा। बिश्नोई सभा गंगा के प्रधान रामजी लाल गोदारा ने बताया कि आयोजन में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सहीराम धारणिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बिश्नोई सभा मंडलाध्यक्ष अमींलाल बिश्नोई करेंगे।
उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मंदिर प्रांगण में श्री जांभाणी हरि कथा होगी जबकि 9 मार्च, सोमवार को रात्रि जंभ जागरण होगा। इस मौके बनवारी लाल गोदारा, औम प्रकाश, महीराम कड़वासरा, विनोद कुमार, श्याम सुंदर बिश्नोई, राजेंद्र, चंद्रमोहन स्टूडियो, महावीर सहित कई अन्य श्रद्धालुजन मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई