30 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु करेंगे आढ़ती: कामरा

बैठक में आढ़तियों ने जताया डबवाली के विधायक अमित सिहाग का आभार
डबवाली
हरियाणा प्रदेश अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन की एक राज्य स्तरीय मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में पानीपत के गोल्डन ड्रीम्स में संपन्न हुई । इस मीटिंग मे हरियाणा की सभी मण्डीयों के प्रधान व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। सबसे पहले पानीपत एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर मलिक ने सभी मण्डीयों से आए पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का मंच से स्वागत किया। मंच संचालन महासचिव विकास सिंघल ने किया।उसके बाद प्रधान अशोक गुप्ता ने उन सभी मांगो बारे में व आने वाली समस्याओं के बारे में बैठक में चर्चा की। सर्वसम्मति से सरकार से मांग की गई कि आजादी के बाद से आज तक हरियाणा पंजाब में सरकार द्वारा खरीदी गई सभी फसलों का भुगतान किसानों को आढ़तियों के माध्यम से दिया जा रहा है। इसमें किसानों को कोई शिकायत नही है व न ही किसी किसान यूनियन ने यह डिमांड की है कि किसानों को सीधे पेमेंट दी जाए। इसका कारण यह है कि हरियाणा का आढ़ती किसान को उसकी फसल लगाने, उगाने व अन्य जरुरतों को पूरा करने के लिए 24 घंटे एटीएम की तरह उपलब्ध है। मुसीबत के समय भी आढ़ती किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है। प्रतिस्पर्धा के बीच आढ़ती किसानों को न्यूनतम ब्याज दर पर ही रकम देने के लिए तैयार हैं। मंडियों में एमएसपी से ज्यादा बिकने वाली दूसरी फसलें भी आती हैं जिनको आढ़ती ही बोली लगवाकर फसल को ऊंचे दाम में बेचकर किसान का फायदा करते हैं और उसे समय पर पूरा भुगतान भी करते हैं। इसके अलावा कई ऐसे कारण है जिस कारण आढ़ती व किसान का रिश्ता वर्षों से अटूट बना हुआ है। इसलिए आढ़तियों की मांग की है कि किसानों को सभी फसलों का भुगतान आढ़ती के माध्यम से ही दिया जाए। यदि कोई किसान सरकार से सीधे भुगतान की मांग करता है तो इसमें आढ़तियों को कोई आपत्ति नही है।
निर्णय लिया गया कि उपरोक्त मांगों को लेकर आढ़तियोंं का एक प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली में खाद्य मंत्री रामबिलास पासवान से मिलेगा ओर उसके बाद हरियाणा सरकार से एक बार फिर बातचीत की कोशिश की जाएगी। इसके बाद भी यदि सरकार ने मागे नही मानी तो आगामी 30 मार्च से अनिश्चित काल के लिए हरियाणा की सभी मंडियों के आढ़ती हड़ताल पर चले जाएंगे। हरियाणा में सरसों की खरीद के लिए कोई हैंडलिंग एजेंट नहीं बनेगा।
हरियाणा प्रदेश अनाज मण्डी आढ़ती एसोसिएशन की इस मीटिंग मे डबवाली एसोसिएशन के प्रधान व प्रदेश प्रैस सचिव गुरदीप कामरा ने जब सम्बोधन किया तो वहां उपस्थित सभी ने सर्वसम्मति से हाथ खड़े करके विधायक अमित सिहाग का धन्यवाद किया। यह संदेश भरी सभा में दिया गया व प्रदेश की सभी कार्यकारिणी सदस्यों व सभी मंडियों के प्रधानो ने विधानसभा में आढ़तियों के हक में आवाज उठाने के लिए डबवाली के विधायक अमित सिहाग का आभार व्यक्त किया। डबवाली से प्रधान गुरदीप कामरा के साथ उप प्रधान विकास बांसल ने भी बैठक में भाग लिया। इनके अलावा कुरक्षेत्र,पानीपत, सिरसा, जींद, कैथल, भिवानी, पलवल,पंचकुला, हिसार, रोहतक, हांसी, सोनीपत, युमनानगर, अम्बाला, गुडगांव, मेवात, फतेहाबाद, फरीदाबाद, करनाल, रेवाडी से पूरे हरियाणा की मंडियों के प्रधानों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment