महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय के प्रांगण में 50वीं खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

डबवाली न्यूज़
शहर के महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय के प्रांगण में 50वीं खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्या डॉ. पूनम वधवा के सानिध्य में हुआ। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर एसडीएम डबवाली डॉ. विनेश कुमार ने शिरकत की जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रबंध समिति प्रधान डॉ. गिरधारी लाल गर्ग ने की। सर्वप्रथम इन्होंने खेल ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
इस दौरान आतिशबाजी की गई और खुले आसमान में रंगबिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। महाविद्यालय की छात्राओं ने रिले रेस के रूप में दौड़ कर मशाल से ज्योति प्रज्ज्वलित की तथा सुखप्रीत ग्रोवर द्वारा खेल की शपथ दिलाई गई।
मुख्यातिथि डॉ. विनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमें अनुशासन एवं नियमों का पालन करना सिखाते हैं तथा खेल की भावना हमें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है। इससे हमारा उत्साह बढ़ता है तथा  मनुष्य के व्यक्तित्व में निखार आता है।
प्राचार्या डॉ. पूनम वधवा ने कहा कि खेल खेलने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं हम अपनी क्षमताओं को पहचान कर लक्ष्य को प्राप्त करना सीखते हैं। उन्होंने कहा कि समाज व देश की उन्नति युवा वर्ग के द्वारा ही संभव है। प्रधान डॉ. गर्ग ने भी संबोधित किया।
खेलों के साथ-साथ छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगों की छटा भी बिखेरी। ईश वंदना, स्किट, क्लासिकल एवं हरियाणवीं डांस पर रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की दीवार के साथ ग्रीन बेल्ट डवेल्प करने हेतु मुख्यातिथि व प्रबंध समिति सदस्यों व प्राध्यापकगण द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
डॉ. वधवा ने खेल कूद समारोह के आयोजन में सरस्वती विद्या मंदिर की डीपीई अमृतपाल कौर द्वारा दिए गए विशेष सहयोग की प्रशंसा करते हुए सभी अतिथियों का आभार जताया। मंच संचालन डॉ. पद्मा बरैटो व गरिमा ने बाखूबी निभाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि डॉ. कुमार को प्रबंध समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके गुरतेज सिंह सोनी, वेद प्रकाश गर्ग, राम लाल बागड़ी, भावना कामरा, सुषमा बांसल, आत्मा राम अरोड़ा, शशिकांत शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई