सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बोले विधायक अमित सिहाग- सरकार तुरंत करे बुढ़ापा पेंशन 5100 रूपए

जजपा ने गठबंधन नहीं आत्मसमर्पण किया है- अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आज हरियाणा कांग्रेस के विधायकों ने वर्तमान समय में बढ़ रही बेरोजगारी व बुढ़ापा पेंशन सहित अनेक विषयों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में भाग लेते हुए हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा रोज़गार देने में नंबर एक पर था और मौजूदा समय में बेरोजगारी में पहले नंबर पर है। हरियाणा का युवा खास तौर पर जिसकी आयु 25 से 35 वर्ष के मध्य की है वो रोजगार न मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान हो कर नशे की तरफ जा रहा है।
सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
विधायक ने गठबंधन सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार ने चुनावों में जो वायदे जनता से किए थे ये सरकार उन वायदों के विपरित काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आमजन के हित में कोई काम नहीं किया गया।
विधायक ने गठबंधन सरकार में शामिल जजपा को घेरते हुए कहा कि जजपा ने बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं आतम समर्पण किया है। उन्होंने कहा कि जजपा नेताओं ने चुनावों में बुजुर्गों से वायदा किया था कि सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 5100 रूपए कर दी जाएगी लेकिन सरकार बनते ही जजपा अपने वायदे से मुकर गई है। विधायक ने सरकार से मांग की कि बुढ़ापा पेंशन तुरंत 5100 रूपए की जाए।
विधायक ने कहा कि खट्टर सरकार में जो घोटाले हुए हैं कांग्रेस ने उनकी जांच की मांग विधानसभा में उठाई है लेकिन सरकार एक तरफ तो जांच कमेटी बना रही है और दूसरी तरफ खुद ही क्लीन चिट दे कर कह रही है कि कोई घोटाला नहीं हुआ। विधायक ने कहा कि उपरोक्त विषयों को लेकर आमजन में भारी रोष है। सरकार को चाहिए कि सरकार उपरोक्त सभी मुद्दों को गम्भीरता से लेकर तुरंत इनका समाधान करे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई