संत बाबा रामगिर जी महाराज के तपस्या स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
डबवाली न्यूज़
सूर्य भगवान के महान उपासक संत बाबा रामगिर जी महाराज के तपस्या स्थल पर स्थापित 70 वर्ष प्राचीन समाध पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां पर बनाए जा रहे भव्य हाल, पार्किंग स्थल, नई सड़क के चल रहे निर्माण कार्य का संस्था चेयरमैन कृष्ण मैहता, गांव के सरपंच प्रतिनिधि मंजीत सिंह सरां, संस्था के प्रबंधक सचिव सतपाल चलाना, सेवादार सुरेन्द्र सिंगला ने श्रद्धालुओं के साथ निरीक्षण किया।
यह जानकारी देते हुए संस्था के सेवादार सुरेन्द्र सिंगला ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा निर्माण कार्य में उत्साह के साथ आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पर बाबा जी को चूरमे का भोग लगाकर एवं Óयोति प्र"ावलित कर श्रद्धालु अपने उ"ावल भविष्य की कामना के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। सेवादार सुरेन्द्र सिंगला ने बताया कि संस्था के संस्थापक सीए प्रवीण जिंदल एवं अध्यक्ष सौरभ गर्ग बंटी के मार्गदर्शन में चल रहे निर्माण कार्य के साथ साथ यहां पर वाटर वक्र्स के पानी की नई पाइप डाली जा रही है। पंछियों को दाना डालने के लिए अलग से पंछी विहार का निर्माण किया गया है। उन्होंने शहर वासियों से इस धर्मस्थल पर पहुंचकर बाबाजी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।
सूर्य भगवान के महान उपासक संत बाबा रामगिर जी महाराज के तपस्या स्थल पर स्थापित 70 वर्ष प्राचीन समाध पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां पर बनाए जा रहे भव्य हाल, पार्किंग स्थल, नई सड़क के चल रहे निर्माण कार्य का संस्था चेयरमैन कृष्ण मैहता, गांव के सरपंच प्रतिनिधि मंजीत सिंह सरां, संस्था के प्रबंधक सचिव सतपाल चलाना, सेवादार सुरेन्द्र सिंगला ने श्रद्धालुओं के साथ निरीक्षण किया।
यह जानकारी देते हुए संस्था के सेवादार सुरेन्द्र सिंगला ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा निर्माण कार्य में उत्साह के साथ आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पर बाबा जी को चूरमे का भोग लगाकर एवं Óयोति प्र"ावलित कर श्रद्धालु अपने उ"ावल भविष्य की कामना के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। सेवादार सुरेन्द्र सिंगला ने बताया कि संस्था के संस्थापक सीए प्रवीण जिंदल एवं अध्यक्ष सौरभ गर्ग बंटी के मार्गदर्शन में चल रहे निर्माण कार्य के साथ साथ यहां पर वाटर वक्र्स के पानी की नई पाइप डाली जा रही है। पंछियों को दाना डालने के लिए अलग से पंछी विहार का निर्माण किया गया है। उन्होंने शहर वासियों से इस धर्मस्थल पर पहुंचकर बाबाजी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment