वडिंगखेड़ा में रेल्वे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

डबवाली न्यूज़
शुक्रवार की दोपहर निकटवर्ती गांव वडिंगखेड़ा में रेल्वे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान उपमंडल के गांव शेरगढ़ निवासी गंगा राम पुत्र राम लाल के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी डबवाली के एसआई लक्ष्मण राम मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई उपरांत मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सामान्य अस्पताल में भिजवाया।मामले के जांच अधिकारी एसआई लक्ष्मण राम ने बताया कि मृतक गंगा राम पुत्र राम लाल गांव शेरगढ़ का निवासी था और उसके परिजनों के कहे अनुसार वह मजदूरी का कार्य करता था और पिछले काफी दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था। शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे डबवाली से बीकानेर की ओर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसआई लक्ष्मण राम ने बताया कि मृतक के परिजनों के ब्यानों के आधार पर धारा 174 के तहत इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई