दिवंगत पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर की गौवंश की सेवा

डबवाली न्यूज़
कच्चा आढ़तीया ऐसोसिएशन एवं लॉयंस क्लब सुप्रीम के प्रधान समाजसेवी गुरदीप कामरा ने अपने दिवंगत पिता बख्तावर मल दर्दी की पांचवीं पुण्यतिथि पर सिरसा रोड स्थित नंदीशाला में सपरिवार पहुंचकर गौवंश की सेवा की।इस दौरान उन्होंने अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कामरा परिवार की ओर से गौवंश को सवामनी तथा हराचारा खिलाया। इस मौके हरदीप कामरा, सुशील कामरा, सुमन कामरा, सुशांत कामरा, जसकरण सिंह, नंदीशाला के कार्यकर्ता राजेश जैन काला आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment