आयकर विभाग द्वारा आयकर करदाता जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

डबवाली न्यूज़
आयकर विभाग द्वारा मंगलवार को शहर की अग्रवाल धर्मशाला में आयकर करदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर की अध्यक्षता संयुक्त आयकर आयुक्त अनिल कुमार लुबाना ने की । उनके साथ सहायक आयकर आयुक्त विरेंद्र सिंह यादव, आयकर अधिकारी धर्मपाल चौधरी, यशपाल ग्रोवर व निरीक्षक राकेश कुमार ने भी शिविर में भाग लिया। बैठक में शहर की विभिन्न एसोसिएशनों के पदाधिकारियों सहित करीब 200 करदाताओं ने भागीदारी की।

इस मौके पर संबोधन में आयकर अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने बताया कि शिविर आयोजन का उद्देश्य करदाताओं को आयकर के विभिन्न पहलुओं पर ताजा जानकारी प्रदान करना व उनकी समस्याओं का निदान करना है । उन्होंने करदाताओं को अपने अग्रिम टैक्स का सही आकंलन कर 15 मार्च से पहले जमा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि करदाता अपना टैक्स सही व समय पर जमा करवाकर देश सेवा में अपना योगदान दें। उन्होंने व्यापारियों को टीडीएस का रिफंड भी नहीं लेने के लिए कहा ताकि बाद में वे किसी भी तरह के झंझट से बचे रहे। कच्चा आढ़तियों से उन्होंने खासतौर पर कहा कि सरकार ने उनका टीडीएस पहले ही 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया हे।
ऐसे में उन्हें अब बाद में रिफंड लेने से बचना चाहिए। उन्होंने टीडीएस जमा व रिफंड के आंकड़े भी व्यापारियों को समझाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जारी नई योजना 'विवाद से विश्वास तकÓ के बारे में भी उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन सीए मनीष बांसल ने किया। सीए अरुण जिंदल, एडवोकेट दीपक जग्गा व सीए एमएल ग्रोवर ने संयुक्त आयकर आयुक्त अनिल कुमार लुबाना को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र पाल गुप्ता ने शिविर में पहुंचे आयकर अधिकारियों व अन्य सभी लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर एडवोकेट पुष्पेंद्र बांसल, सीए गौरव जग्गा, सीए पंकज जिंदल, सीए प्रवीण कुमार, एडवोकेट कृष्ण सिंह वर्मा, एडवोकेट सुशील मित्तल, सीए जी डी गोयल व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।   


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई