डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज में सैनिटाइजर करने का अभियान चलाया
डबवाली न्यूज़
डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली में हरियाणा सरकार के आदेशानुसार व प्राचार्य डॉ के.एल. गुप्ता के आदेशानुसार व प्रो. अंजली सचदेवा की देख रेख में कारोना वायरस के खतरे को मध्य नजर रखते हुए महाविद्यालय भवन को सैनिटाइजर करने का अभियान चलाया गया।
जिसमें महाविद्यालय के सभी विभाग, कार्यालय, पुस्तकालय भवन, प्राचार्य कक्ष, स्टाफ रूम, कॉमन रूम , के साथ साथ सभी टॉयलेट मुख्य द्वार के दरवाजे व खिड़कियां व मुख्य द्वार पर बने सिक्योरिटी गार्ड रूम के अंदर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया । प्रो.अंजली सचदेवा ने बताया कि महाविद्यालय भवन के मुख्य द्वार पर बने वासवेशन पर साबुन रखवा दी गई है। महाविद्यालय में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम रजिस्टर में दर्ज करने के बाद उसके हाथ धुलाने के बाद ही महाविद्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है ताकि एक दूसरे के संपर्क में आने पर किसी प्रकार के वायरस के प्रति सावधानी बरती जा सके। इसके अतिरिक्त प्राचार्य डॉ के.एल.गुप्ता ने महाविद्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अपने आसपास सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें ।
No comments:
Post a Comment