सरकार की एडवाईजरी आपके भले के लिए है : एसडीएम डॉ. विनेश कुमार
हरियाणा-पंजाब की सीमा सील, दूसरे दिन भी घरों में रहे लोग
डबवाली न्यूज़
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू का असर निरंतर दूसरे दिवस भी देखने को मिला। शहरवासी कोरोना वायरस से लडऩे के लिए एकजुट दिखे।
अधिकांश लोग अपने घरों में ही रहे। स्थानीय न्यू बस स्टैंड रोड, कॉलोनी रोड, मेन बाजार, सब्जी मंडी क्षेत्र मेेें लोगों द्वारा अपनी दुकानें खोल ली गई थीं, जिसे एसडीएम डबवाली डॉ. विनेश कुमार, डीएसपी कुलदीप बेनिवाल, एसएचओ सत्यवान व नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दुकानें बंद करवा दी। इनमें से फल-सब्जी, करियाना व दूध आदि की डेयरियों को खोलने की छूट दी गई है। ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि जब लोगों ने जिंदगी की लड़ाई को जीतने के लिए एकजुटता का संदेश दिया और जनता कफ्र्यू को सफल बनाया। एसडीएम डॉ. विनेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जो एडवाईजरी दी गई है। वह सब आपके भले के लिए है ताकि आप सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि आगामी चार दिनों तक सभी लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने आह्वान किया कि जरूरी सामान लेने या कोई अति जरूरी काम के लिए ही अपने घर से बाहर जाएं अन्यथा नहीं। अफवाहों पर ध्यान न दें और अपना व अपने परिवार को सुरक्षित करें। इसके अलावा सोमवार को प्रशासन की ओर से हरियाणा-पंजाब की सीमाओं को सील कर दिया गया और पंजाब की ओर से आ रहे किसी वाहन को हरियाणा की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
बठिंडा रोड पर खड़े पुलिस कर्मी ने बठिंडा की ओर से आ रहे वाहन चालकों को वापिस मुडऩे के लिए कहा। इसके साथ-साथ नगर परिषद की एक गाड़ी शहर में घूमकर मुनादी करती रही कि सभी लोग अपने घरों में ही रहें।
शहीदी दिवस पर एसडीएम डबवाली डॉ. विनेश कुमार ने सब्जी मंडी स्थित शहीदी चौंक में पहुंचकर शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्पवर्षा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके प्रशासनिक अधिकारी व कुछ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
शहीदी दिवस पर एसडीएम डबवाली डॉ. विनेश कुमार ने सब्जी मंडी स्थित शहीदी चौंक में पहुंचकर शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्पवर्षा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके प्रशासनिक अधिकारी व कुछ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment