शराब के नशे में चूर पुलिस कर्मी ने एक्टिवा सवार को कुचला

डबवाली न्यूज़ (बठिंडा)
शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे सरकारी राजिदरा कॉलेज के बाहर एक्टिवा सवार एक महिला को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा सवार महिला की मौत हो गई, जबकि कार चालक पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस विग का कर्मचारी था, जोकि अपनी निजी कार से जा रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपित पुलिस कर्मी ने शराब पी रखी थी, जोकि कार लेकर भाग गया था, लेकिन लोगों ने उसका पीछे करते हुए बस स्टैंड के पास से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। पहले मृतक महिला के स्वजन आरोपित पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे, लेकिन देर शाम को दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके चलते थाना कोतवाली पुलिस ने मृतक महिला के स्वजनों के बयान पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया है। काउंटर इंटेलीजेंस पंजाब पुलिस मे तैनात कर्मचारी हरवीर सिंह अपनी निजी कार नंबर डीएल-9सीपी-6964 में सवार होकर भागू रोड से बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। इस दौरान पुलिस कर्मी हरवीर ने भागू रोड पर पहले कोटशमीर के रहने वाले रविदर सिंह व गांव रामगढ़ भूदड़ के रहने वाले शिदर सिंह की बाइक को कार से टक्कर मार दी, लेकिन दोनों व्यक्ति बाल-बाल बच गए। इसके बाद जब हरवीर सिंह अपनी कार लेकर सरकारी राजिदरा कॉलेज के पास पहुंचा तो उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया और उसने अपनी कार से आगे जा रही एक एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा पर सवार अमरपुरा बस्ती की रहने वाली 25 वर्षीय रोजी पत्नी गुरप्रीत सिंह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके साथ एक्टिवा पर सवार उसका रिश्तेदार विक्की इस हादसे में बाल-बाल बच गया। गंभीर रूप से घायल हुई रोजी को सहारा वर्करों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वहीं आरोपित पुलिस कर्मी अपनी कार लेकर घटनास्थल से भाग गया, जिसका लोगों ने पीछा करते हुए बस स्टैंड के पास घेरकर उसे पकड़ लिया। लोगों के मुताबिक पुलिस कर्मी शराब के नशे में धुत था, जबकि उसकी कार में शराब की बोतलें भी पड़ी थी। उसे लोगों ने पकड़कर बस स्टैंड पुलिस चौकी के हवाले कर दिया।उधर, थाना कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर दविदर सिंह का कहना है कि मृतक के स्वजनों के बयान दर्ज करवाने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कर्मी की ओर से शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में उन्होंने कहा कि इस बारे में मेडिकल जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
criedt www.jagran.com
No comments:
Post a Comment