बिना नंबर प्लेट के चल रही थी स्कूल वैन,स्कूल संचालक उल्टा विंग इंचार्ज को ही नियम समझाने लगे, काटा चालान
डबवाली न्यूज़
माननीय सुप्रीम कोर्ट व स्थानीय प्रशासन की ओर से प्राईवेट स्कूल संचालकों को स्कूल वैनों के मापदंड पूरे करने के आदेश दिए हुए हैं,
क्योंकि कितनी ही बार अलग-अलग स्थानों पर स्कूल वैनों की कमियों व खामियों के चलते कितने ही हादसे हो चुके हैं और कितने ही मासूम अपनी जिंदगी से हाथ धौ बैठे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी स्कूल संचालक इन माप-दंडों को पूरा करने में खास रूचि नहीं दिखा रहे हैं और जब इन स्कूल वैनों की जांच की जाती है तब इनकी आंखें खुलती हैं और कई बार तो चैकिंग स्टॉफ के समक्ष गिड़गिड़ाते भी दिखाई देते हैं।
ऐसा ही एक मामला मंगलवार को बठिंडा गोल चौंक पर उस समय देखने को मिला। जब एक प्राईवेट स्कूल की बिना नंबर प्लेट की वैन को टै्रफिक विंग इंचार्ज सीता राम ने जांच के लिए रोका। जिसके बाद उसकी जांच की गई और चालक ने स्कूल संचालक को मौके पर बुला लिया। स्कूल के सुमित भारती मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि आप वैन के रंग पर न जाएं, यह बच्चों के लिए नहीं बल्कि स्कूल का सामान लाने ले जाने के लिए रखी हुई है और वह उल्टा विंग इंचार्ज को ही नियम समझाने लगे।
जब विंग इंचार्ज सीता राम ने कहा कि वैन की नंबर प्लेट कहां है तो वह बगले झांकने लगे। जिसके बाद टीम ने वैन का चालान काटकर उनके हाथ में थमा दिया। विंग इंचार्ज सीता राम ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनका यह जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा।
माननीय सुप्रीम कोर्ट व स्थानीय प्रशासन की ओर से प्राईवेट स्कूल संचालकों को स्कूल वैनों के मापदंड पूरे करने के आदेश दिए हुए हैं,
क्योंकि कितनी ही बार अलग-अलग स्थानों पर स्कूल वैनों की कमियों व खामियों के चलते कितने ही हादसे हो चुके हैं और कितने ही मासूम अपनी जिंदगी से हाथ धौ बैठे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी स्कूल संचालक इन माप-दंडों को पूरा करने में खास रूचि नहीं दिखा रहे हैं और जब इन स्कूल वैनों की जांच की जाती है तब इनकी आंखें खुलती हैं और कई बार तो चैकिंग स्टॉफ के समक्ष गिड़गिड़ाते भी दिखाई देते हैं।

जब विंग इंचार्ज सीता राम ने कहा कि वैन की नंबर प्लेट कहां है तो वह बगले झांकने लगे। जिसके बाद टीम ने वैन का चालान काटकर उनके हाथ में थमा दिया। विंग इंचार्ज सीता राम ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनका यह जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment