थड़ी के बाहर कपड़ा बेचने की लगाई गुहार, सौंपा मांग पत्र

डबवाली न्यूज़
विगत दिनों प्रशासन व नगर परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत टीम ने सब्जी मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था और उक्त क्षेत्र में सडक़ों व अन्य जगहों पर अतिक्रमण कर बैठे लोगों को वहां से खदेड़ा था।
इसी कड़ी में शहीद-ए-आज़म स. भक्त सिंह चौंक के समीप थेडिय़ों पर पुराने कपड़े बेचने वाले लोगों ने अपना कब्जा किया हुआ था। जब टीम वहां पहुंची तो काफी जदोजहद के बाद महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग से उक्त लोगों को वहां से हटाकर क्षेत्र को खाली करवाया था। मंगलवार को उक्त पुराने कपड़े बेचने वाले लोग एसडीएम से मिलने लघु सचिवालय पहुंचे और उनकी अनुपस्थिति में उनके नाम एक मांग पत्र उनके रीडर को सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में विजय, रमेश, विनोद, सुंदर, अर्जुन, अजय व अन्य ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से उक्त क्षेत्र में पुराने कपड़े बेचने का कार्य करते हैं और पुराने कपड़े बेचकर ही वह अपने परिवार व बच्चों का भरण-पौषण करते हैं और इससे ही उनकी जीविका चलती है। उन्होंने बताया कि दुकानों के बाहर बनी थडिय़ों व अन्य स्थानों पर बैठकर अपना कार्य करते हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से दुकानदार उन्हें उक्त क्षेत्र में बैठने नहीं दे रहे हैं। जिससे उनकी रोजीरोटी पर संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि उनकी जीविका का साधन यही है, इसलिए उन्हें उक्त स्थान पर पुराने कपड़े बेचने की अनुमति प्रदान की जाए। इस मौके पर अन्य लोग भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment