करदाता जागरुकता शिविर आज



डबवाली न्यूज़

स्थानीय टैक्स बार ऐसोसिएशन की ओर से दिनांक 3 मार्च, मंगलवार को प्रात: 11:00 बजे गोल बाजार के समीप स्थित अग्रवाल धर्मशाला के प्रांगण में आयकर करदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त आयकर आयुक्त अनिल कुमार लुबाना करेंगे। टैक्स बार ऐसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य सीए एमएल ग्रोवर ने बताया उक्त जागरुकता शिविर में सहायक आयकर आयुक्त वीरेंदर कुमार यादव, धर्मपाल चौधरी, राजेंद्र सिंह व आयकर अधिकारी यशपाल ग्रोवर भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य करदाताओं को आयकर के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देना व उनकी समस्याओं का समधान करना है।इसके अतिरिक्त उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी एक नई योजना विवाद से विश्वास तक की जानकारी भी प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग द्वारा करदाताओं को अपना अग्रिम टैक्स समय पर व सही समय पर जमा करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि करदाताओं को अपना कर सही व समय पर जमा करके देश सेवा में उनके योगदान के बारे में प्रोत्साहित किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई