गुरु नानक कॉलेज में जीएसटी विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन हुई
डबवाली न्यूज़
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के वाणिज्य विभाग की ओर से बी.कॉम. तृतीय वर्ष के विभिन्न विद्यार्थीयों से जीएसटी विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन करवाई गई।जिसमें सीमेश ग्रोवर ने 'इंट्रोडक्शन एंड हिस्टरी ऑफ़ जीएसटी', मोहित ने 'रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अंडर जीएसटी', रिया ने 'कम्पोजीशन स्कीम', राघव ने 'वैल्यू ऑफ़ सप्लाई', अंकुर ने 'टैक्स इनवॉइस एंड डेबिट क्रेडिट नोट', दीपक ने 'इनपुट टैक्स क्रेडिट' और संयम ने 'ई-वे बिल' पर प्रेजेंटेशन दी।
इन प्रस्तुतकर्ताओं ने अपनी प्रेजेंटेशन के दौरान समसामयिक दिनचर्या से संबंधित उदाहरण देकर अपनी प्रेजेंटेशन को प्रभावी बनाया।
विद्यार्थियों ने वक्ता विद्यार्थियों से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने विद्यार्थीयो के इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पर विभागाध्यक्ष मैडम उषा गोयल, डॉ. सीमा जिंदल,प्रो. आशीष बाघला,प्रो. प्रिंस सिंगला, प्रो. माणिक जिंदल व मैडम नेहा ठाकुर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment