अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार व्यक्ति की मौत

डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव चौटाला में बीती रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांववासी 48 वर्षीय राजा राम पुत्र माना राम के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड से होकर अपने घर जा रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसके बाईक को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके फलस्वरूप वह सड़क पर गिरकर कुचला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही चौटाला चौकी के एचसी कृष्ण गोपाल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सामान्य अस्पताल डबवाली में भिजवाया।
जांच अधिकारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई मनोहर लाल पुत्र सही राम निवासी चौटाला के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 304-ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई