डॉ भीम रावअंबेडकर कॉलेज डबवाली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

डबवाली न्यूज़ डॉ भीम रावअंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया।
बुधवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्टार डॉ राकेश वधवा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की ।उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एन एस एस के प्रतिभागी सफाई करने के साथ साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध लोगों को जागृत करने का काम भी करते हैं ।उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे एन एसएस शिविर में सिखाई गई बातें को अपने आसपास के लोगों तक पहुंचाने का काम भी करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण लाल गुप्ता ने स्वयं सेवकों से देश हित में कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी श्री सुनील जोशी ने सात दिवसीय शिविर के दौरान किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया । महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया । उत्तम प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ रणबीर यादव,श्री दीपक राज, डॉ मनजीत मालिक ,डॉ सुनील वर्मा श्री जसविंदर सिंह, व स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment