कारोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए विधायक ने सरकार से हरियाणा को लॉक डाउन करने की कि मांग

श्रमिकों को सरकार लॉक डाउन को देखते हुए 5000 रूपए प्रति महीना दे सहायता राशि
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने कारोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए हरियाणा सरकार से ट्वीट के माध्यम से एवम् उपायुक्त सिरसा से फोन पर वार्तालाप करते हुए सिरसा जिला सहित पूरे हरियाणा को जल्द से जल्द लॉक डाउन करने की मांग की है।
विधायक ने कहा कि कॉरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए राजस्थान और पंजाब सरकार ने अपने राज्यों को तुरंत प्रभाव से लॉक डाउन किया है। इसी तरह हरियाणा सरकार को भी इस वायरस के संक्रमण के बढ़ने की संभावना को देखते हुए तुरंत प्रभाव से जिला सिरसा जो कि इन दोनों राज्यों की सीमा से सटा है सहित पूरे हरियाणा को लॉक डाउन करना चाहिए ताकि इस भयानक वायरस से बचाव हो सके।
विधायक ने कहा कि वो प्रशाशन का धन्यवाद करते हैं कि उनके आह्वान पर मुस्तैदी दिखाते हुए डबवाली में चार दिनों के लिए पब्लिक कर्फ्यू लगाया है और साथ ही वो सरकार से मांग करते हैं कि जो तुरंत पूरे हरियाणा को लॉक डाउन करे। विधायक ने लोगों से अपील भी की है कि वो अपने घरों में रह कर पब्लिक कर्फ्यू की पालना करें ।
विधायक ने कहा कि सरकार लॉक डाउन करने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर खास कर जो दिहाड़ीदार लोग अपनी रोज़ की कमाई से अपना निर्वाह करते हैं उनके लिए कम से कम 5000 रूपए की आर्थिक मदद तुरंत मुहैया करवाए और उनके राशन का भी प्रबंध किया जाए ताकि उनको लॉक डाउन के समय रोजी रोटी से सम्बन्धित कोई परेशानी न हो।
विधायक ने कहा कि इस वायरस के संक्रमण के बढ़ने की संभावना को देखते हुए बड़े स्तर पर जनता की जांच करने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही सरकार ने अब प्राइवेट लैब में जांच का प्रावधान किया है पर वो भी कम है अतः सरकार को व्यापक स्तर पर जांच करने की व्यवस्था करनी चाहिए।
विधायक ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो पूंजीपतियों से आह्वान करे कि वो भी अपनी सामाजिक जिममेदारियों को निभाते हुए वेंटिलेटर और मास्क जिनकी कमी अा सकती है के निर्माण में सहयोग करें।
विधायक ने सरकार को सुझाव दिया कि अगर इस वायरस के संक्रमण के बढ़ने की आशंका है तो हमारे खेल स्टेडियम जो खास तौर पर शहरों में स्थित हैं उनको तुरंत अस्थाई आईसोलेशन वार्ड बनाया जाना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।
विधायक ने कहा कि सरकार को उन लोगों को ध्यान में रखते हुए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए जो निजी कंपनियों में काम करते हैं। क्योंकि अगर लॉक डाउन होता है तो उस समय उन्हें अपने जीवन निर्वाह में कोई दिक्कत न हो।
विधायक ने बताया कि वो लगातार प्रशाशन और उपमंडल अस्पताल के डॉक्टरों के संपर्क में रह कर हल्के की स्तिथि की जानकारी ले रहे हैं और अब तक हालात काबू में हैं। विधायक ने आमजन से अपील की है कि वो जरूरत से ज्यादा सामान खरीदने से बचें ताकि कालाबाजारी रोकने में सहायता मिले। विधायक ने कहा कि हमें अफवाहों से बचना चाहिए और पब्लिक कर्फ्यू में प्रशाशन का सहयोग करना चाहिए।
विधायक ने प्रशाशन से मांग करते हुए कहा की ,कि इस आपदा की स्थिति में कालाबाजारी को रोका जाए ताकि आमजन रोजमर्रा की वस्तुओं को उचित दाम पर खरीद सके।
विधायक ने कहा की कि हल्कावासीयों को घबराने की बजाए जागरूक होने की आवश्कता है कोई भी हल्कावासी कभी भी मेरे से निजी रूप से संपर्क कर सकता है वे हमेशा हल्का वासियों के साथ खड़े हैं।
No comments:
Post a Comment