महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाया गया कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान

डबवाली न्यूज़
गांव सांवतखेड़ा में शनिवार को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।आंगनवाड़ी वर्कर स्वर्ण लता व बेअंत कौर के नेतृत्व में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण वह बचाव के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि अफवाह से बचें। उन्होंने बार-बार हाथ धोने के लिए बताया और अपने हाथों को अल्कोहल आधारित हैंडवाश या साबुन और पानी से साफ करने के लिए कहा। अगर किसी को बुखार खांसी और सांस लेने में कठिनाई है तो डॉक्टर से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि मुंह और नाक ढकने के लिए मास्क का प्रयोग करें और खांसते समय अपना मुंह व नाक रुमाल से ढकें। इसके बाद आंगनवाड़ी सैंटर में भी उपस्थित महिलाओं को कोरोना वायरस की पूरी जानकारी देते हुए बचाव के उपाय बताए। इस मौके कुलविंदर कौर एएनएन, सर्वजीत कौर आशा वर्कर, पुष्पा देवी पंच, वीरपाल कौर पंच, सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्य उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment