अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सुखपाल कौर सर्वश्रेष्ठ वर्कर के सम्मान से सम्मानित


डबवाली न्यूज़
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पन्नीवाला मोरिका की आंगनवाड़ी वर्कर सुखपाल कौर को सर्वश्रेष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर किए गए अच्छे कार्यों के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा व महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा की तरफ से विभाग की डायरेक्टर अमीना तस्नीम द्वारा सम्मान किया गया।उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र व 21000 रुपए नकद राशि व फुलकारी भेंट की गई। सुखपाल कौर विभाग द्वारा चलाए गए सभी कार्यों की योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पौषण अभियान, पीएमएमवीवाई स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। सुखपाल कौर ने अपना अवार्ड प्राप्त करने पर विभाग का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड उन्हें अपने सीनियर द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलते हुए प्राप्त हुआ है, उसके लिए वह अपने सीनियर्स की आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी लग्न व मेहनत से समाजहित के कार्यों में भाग लेकर सेवा करती रहेंगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई