अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी सशक्तीकरण पर एक विशेष लैक्चर आयोजित

डबवाली न्यूज़  
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के विमेन सेल द्वारा आज कॉलेज के कांफ्रेंस हाल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मुख्य रखते हुए नारी सशक्तीकरण पर एक विशेष लैक्चर करवाया गया। इस अवसर पर जिला 321 ऐ-3 के विशेष जी एम टी सचिव श्रीमती सुधा कामरा कॉलेज की स्त्री प्राध्यापकों एवं छात्राओं के सामने उपस्थित हुई।
उनके संग लायऩ क्लब आस्था मंडी ड़बवाली से श्री मुकेश कामरा, श्री अशोक सिंगला,कुलदीप सूर्या, श्री अनिल गोयल, श्री राजेन्द्र जैन व श्रीमती शिम्पा जैन भी वि१ोष् तौर पर उपस्थित हुए। विमेन सेल कोऑर्डिनेटर मैडम सुरेंद्र कपिला ने मंच संचालन करते हुए विद्यार्थियों को मुख्य मेहमानों का परिचय दिया।
मैडम कामरा ने औरत के विभिन्न रूपों मां, बहन, बेटी,पत्नी, बहू आदि के प्राकृतिक गुणों को दर्शाते हुए विद्यार्थियों को निरंतर गतिशील होने का संदेश दिया। उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे राजनीति,शिक्षा फिल्म सुरक्षा आदि में स्त्रियों की तरफ से डाले जा रहे योगदान की चर्चा करते हुए छात्राओं को नारी शक्ति और साहस के बारे में बताया I आज का यह विशेष लेक्चर मैडम सुधा कामरा और छात्राओं के मध्य आपसी संवाद के जरिए संपन्न हुआ।लायंस क्लब की तरफ से मुकेश कामरा ने छात्राओं को प्रश्न पूछ कर इनाम दिए। इसके अलावा लायंस क्लब की तरफ से कॉलेज की छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड बांटने वाली मशीन भी भेंट की गई।कॉलेज की छात्राओं प्रेरणा और गरिमा द्वारा नारी सशक्तिकरण विषय पर कविताएं भी पढ़ी गईं | कार्यक्रम के अंत में कालेज प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने विमेन सेल के इस प्रयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की। डॉ सीमा रानी ने आए हुए मेहमानों का कॉलेज प्रबंधन की तरफ से धन्यवाद किया एवं कॉलेज की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई