कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं, स्वच्छ व सजग रहें : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कोरोना वायरस से निपटने व इसके निदान बारे की गई तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक
डबवाली न्यूज़
कोरोना वायरस के प्रकोप के बचाव और निदान की तैयारियों के तहत बुधवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में चिकित्सकों व अधिकारियों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने की।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी हैं। किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कोरोना वायरस से निपटने की समीक्षा करते हुए कोरोना वायरस को लेकर डाक्टरों को संवेदनशीलता के साथ काम करने करने को कहा। इसके अलावा टीम बनाकर गांव स्तर पर भी लोगों को इसके बारे में जागरूक करें और लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. वीनेश कुमार, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, सिटीएम कुलभूषण, सीएमओ सुरेंद्र नैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में कोई केस कोरोना वायरस का नहीं मिला है। किसी को कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसके लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति छोटी-छोटी सावधानियां बरतनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध रोगी जिला में मिलता है, तो उसको सिविल अस्पताल में बने अलग से बने वार्ड में रखा जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को ऐसे संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है या सूचना मिलती है, तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
अफवाहों से बचें, सावधानी बरतें
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें तथा आमजन भी अफवाहों से दूर रहे। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये रखने और सुरक्षा उपायों के बारे में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि आमजन इसके बचाव के लिए अपने व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। हाथों को समय-समय पर धोते रहें तथा छींकने व खांसने पर अपने मुंह को कपड़े से जरूर ढंके। उन्होंने कहा कि थोड़ा सा भी अस्वस्थ महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। ऐसी अवस्था में किसी के संपर्क में न आएं तथा सार्वजनिक स्थान पर जाने से बचें। इस प्रकार से छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर हम इस वायरस के प्रभाव अपने आपको बचा सकते हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई