जरुरतमंद परिवारों को राशन बांटने में जुटे हैं 'एक नई उम्मीद ट्रस्ट' के सदस्य

डबवाली न्यूज़
'एक नई उम्मीद ट्रस्ट' के सदस्य संस्था के सरप्रस्त विजयंत शर्मा के सानिध्य में लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंद परिवारों को राशन बांटने में दिन-रात जुटे हुए हैं।
यह जानकारी देते हुए विजयंत शर्मा ने बताया कि लॉकडउन के चलते सभी अपने घरों में रूकने के लिए विवश है और शहर की वंचित बस्तियों में कई ऐसे परिवार हैं जो भूखे मरने की कगार पर हैं। इस कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए जहां प्रशासन सभी सजग व सचेत कर रहा है, वहीं उनकी संस्था गरीब परिवारों को राशन वितरण कर रही है ताकि कोई भूखा न सोए। संस्था सदस्यों राजीव शर्मा, रवि सेठी, संजय खनगवाल, गोबिंद प्रकाश बागड़ी, रोबिन मदान, गौरव शर्मा, लविश कक्कड़, नौना मिढा आदि पिछले पांच दिनों से शहर में ही नहीं बल्कि आसपास की झुग्गी झौंपडिय़ों जाकर राशन और लंगर वितरण का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन निकटवर्ती पंजाब में स्थित भाटी कॉलोनी में राशन की 100 किटें, सिरसा रोड स्थित हर्ष नगर में 150, वार्ड नंबर 13 में 10, इंदिरा नगर, प्रेम नगर, रविदास नगर के अलावा एक-एक हफ्ते का राशन वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट सदस्यों व शहरवासियों के सहयोग से सामान एकत्रित किया गया है और फिर नेहरु स्कूल के प्रांगण में किट्स तैयार करके सभी जरुरतमंदों को पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आज रविवार को स्टेशन अधीक्षक होशियार सिंह के सानिध्य में भाटी कॉलोनी में 100 किट्स भिजवाई जा रही हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई