राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राएं एनएमएमएस की परीक्षा हेतु चयनित

डबवाली न्यूज़
उपतहसील गोरीवाला के अंतर्गत आने वाले गांव कालुआना में स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं का एससीईआरटी गुरूग्राम द्वारा आयोजित एनएमएमएस की परीक्षा में चयन हुआ है। छात्राओं के चयनित होने पर विद्यालय स्टॉफ की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मुख्याध्यापक सरजीत कुमार व अध्यापक औम प्रकाश ने बताया कि हरियाणा में हर वर्ष नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएस) की परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) द्वारा ली जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों को कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं की पढ़ाई के लिए हर वर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है।
यह परीक्षा कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होते हैं। आवेदन पत्र केवल वही छात्र भर सकते हैं जो योग्यता मापदंडों को पूरा करते हों। उन्होंने बताया कि छात्रा विशाखा पुत्री राम सिंह व नीतू पुत्री बबलू का चयन हुआ है। इन छात्राओं को 12वीं कक्षा तक प्रति वर्ष 12 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में छात्राओं के चयनित होने पर उनके माता-पिता व अध्यापकों के साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है। इस मौके अध्यापक नरेश कुमार, सतपाल, प्रवीण कुमार, सुमन लता सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई