संकल्प व युवा प्रेरणा दिवस के तौर पर मनाया जाएगा डॉ. अजय चौटाला का जन्मदिवस- रणदीप सिंह मट्टदादू
डबवाली न्यूज़
युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत व नौजवानों के दिलों की धडक़न डॉ. अजय सिंह चौटाला का जन्मदिवस 13 मार्च को पानीपत के इसराना में संकल्प दिवस व युवा प्रेरणा दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के कोने-कोने से आमजन इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जजपा प्रवक्ता व ब्लॉक समिति सदस्य रणदीप सिंह मट्टदादू ने बताया कि 13 मार्च को पानीपत जिले के इसराना में भव्य प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस को युवा प्रेरणा दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला हरियाणा प्रदेश के युवाओं के दिल में बसते हंै और युवा उन्हें अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हंै। उन्होंने बताया कि प्रेरणा दिवस पर डॉ. अजय सिंह चौटाला के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, विधायक नैणा सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से बहुत आस है और वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने जो भी वायदे हरियाणा की जनता से किए थे उन्हें निरंतर पूरा करने का प्रयास जारी है। हल्का डबवाली के जजपा नेता विधानसभा प्रत्यशी व अध्यक्ष सरबजीत मसीतां, पूर्व चेयरमैन रणवीर राणा, उपाध्यक्ष जगरूप सिंह सकताखेड़ा, गुरपाल सिंह गंगा, नरिंदर बराड़, राजवीर सरपंच, मंजीत सरपंच पन्नीवाला, गुरप्रीत सरपंच पाना, राजेश सहारण, शमशेर सहारण, विपिन मोंगा, अंकुश मोंगा, अमरनाथ बागड़ी व अन्य जोन इंचार्ज ने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर हल्का डबवाली के प्रत्येक गांव व शहर से भारी संख्या में युवा व पार्टी कार्यकर्ता छात्र संगठन व इनसो के कार्यकर्ता इसराना पहुंचें। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस संकल्प व युवा प्रेरणा दिवस में भारी संख्या में इसराना पहुंचकर अपने हरमन नेता के विचार सुनें व पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करें।
युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत व नौजवानों के दिलों की धडक़न डॉ. अजय सिंह चौटाला का जन्मदिवस 13 मार्च को पानीपत के इसराना में संकल्प दिवस व युवा प्रेरणा दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के कोने-कोने से आमजन इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जजपा प्रवक्ता व ब्लॉक समिति सदस्य रणदीप सिंह मट्टदादू ने बताया कि 13 मार्च को पानीपत जिले के इसराना में भव्य प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस को युवा प्रेरणा दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला हरियाणा प्रदेश के युवाओं के दिल में बसते हंै और युवा उन्हें अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हंै। उन्होंने बताया कि प्रेरणा दिवस पर डॉ. अजय सिंह चौटाला के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, विधायक नैणा सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से बहुत आस है और वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने जो भी वायदे हरियाणा की जनता से किए थे उन्हें निरंतर पूरा करने का प्रयास जारी है। हल्का डबवाली के जजपा नेता विधानसभा प्रत्यशी व अध्यक्ष सरबजीत मसीतां, पूर्व चेयरमैन रणवीर राणा, उपाध्यक्ष जगरूप सिंह सकताखेड़ा, गुरपाल सिंह गंगा, नरिंदर बराड़, राजवीर सरपंच, मंजीत सरपंच पन्नीवाला, गुरप्रीत सरपंच पाना, राजेश सहारण, शमशेर सहारण, विपिन मोंगा, अंकुश मोंगा, अमरनाथ बागड़ी व अन्य जोन इंचार्ज ने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर हल्का डबवाली के प्रत्येक गांव व शहर से भारी संख्या में युवा व पार्टी कार्यकर्ता छात्र संगठन व इनसो के कार्यकर्ता इसराना पहुंचें। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस संकल्प व युवा प्रेरणा दिवस में भारी संख्या में इसराना पहुंचकर अपने हरमन नेता के विचार सुनें व पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करें।
No comments:
Post a Comment