कोरोना की दहशत :फेक मैसेज ने बढ़ाई चिंता -मैसेज में पन्नीवालामोरिका का बताया मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने छान मारा सारा गांव

डबवाली न्यूज़
सोशल मीडिया का साइड इफेक्ट आज उस समय देखा गया जब विभिन्न गु्रपों पर वायरल हुए एक मैसेज की वजह से डबवाली में दहशत फैल गई।
व्हाट्स ग्रुप में वायरल हुए मैसेज में बताया गया कि गांव पन्नीवालामोरिका में एक युवक इटली से आया है, जोकि कोरोना से प्रभावित है। इस मैसेज की सच्चाई जानने के लिए डबवाली के सह-चिकित्सा अधिकारी डा. एमएस भादू ने स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में उतार दी। टीम ने गांव के सरपंच के साथ घर-घर जाकर पड़ताल की, मगर ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस ली। फेक मैसेज के द्वारा दहशत फैलाने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस में शिकायत भी की गई है। डा. भादू ने बताया कि लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है। लोग किसी भी प्रकार की दहशत में न आए और फेक न्यूज को वायरल न करें।
No comments:
Post a Comment