विधायक ने फिर लिखा रेलवे अधिकरियों को पत्र, पूछा रेल के ठहराव के क्या है और मापदंड


पुनः की डबवाली स्टेशन पर रेल के ठहराव की मांग

डबवाली न्यूज़
विधायक अमित सिहाग विस्तारित रेलगाड़ी जम्मूतवी जोधपुर गाड़ी संख्या 19225 व 19226 के डबवाली में ठहराव के लिए लगातार प्रयासरत है।विधायक अमित सिहाग ने पुनः एक पत्र उत्तर पश्चिम रेलवे के अप्पर महाप्रबंधक एस के अग्रवाल को लिखा है।
विधायक ने लिखे पत्र में अप्पर महाप्रबंधक से कहा है कि मेरे द्वारा पहले लिखे पत्र में मैने आप से उपरोक्त रेल का ठहराव डबवाली स्टेशन पर करने की मांग की थी। आपने मेरे पिछले पत्र के जवाब में आपने कहा था कि डबवाली स्टेशन पर औसत टिकट बिक्री निर्धारित मापदंडों से कम है और उपरोक्त रेल का ठहराव डबवाली स्टेशन पर वाणिज्यिक दृष्टि से भी नहीं किया जा सकता।
विधायक ने अप्पर महाप्रबंधक से पूछा है कि मुझे औसत टिकट बिक्री के निर्धारित मापदंडों के विषयों में बताया जाए जिनके तहत गाड़ी का ठहराव होता है। विधायक ने गाड़ी के ठहराव के मानक भी उपरोक्त अधिकारी से पूछे हैं।विधायक ने लिखे पत्र में संगरिया एवम् पीलीबंगा रेलवे स्टेशन की औसत टिकट बिक्री के विषय में भी जानकारी मांगी है कि उपरोक्त रेलवे स्टेशन पर रेल के ठहराव के लिए क्या मापदंड अपनाए गए हैं। और साथ ही पुनः अनुरोध किया है कि उपरोक्त रेल का ठहराव डबवाली स्टेशन पर किया जाए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई