प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना हुई हरियाणा रोडवेज की बस


डबवाली न्यूज़
दो जून की रोटी की तलाश में उत्तर प्रदेश व बिहार से आए प्रवासी मजदूरों को लॉकडाऊन के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। काम काज ठप्प होने से निराश हुए प्रवासी मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं।इस भयंकर आपदा के साथ निपटने के साथ-साथ सरकार व प्रशासन को इन्हें इनके घर सकुशल पहुंचाने की जिम्मेदारी भी आ गई है। शनिवार की सायं एसडीएम डबवाली डॉ. विनेश कुमार व हरियाणा रोडवेज के प्रयासों से एक बस को रवाना किया गया। जिसमें 50 के करीब स्त्री, पुरुषों व बच्चे सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस एचआर-57-0833 को बस चालक यादविंद्र सिंह लेकर गया है जो सभी को बहादुरगढ़ तक छोड़कर आएगा। उसके बाद वहां से सभी उत्तर प्रदेश द्वारा शुरु की गई बस सेवा में सवार होकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई