डबवाली और कालांवाली पंजाबी बैल्ट के किसानों ने प्रदेश सरकार से अपनी लंबित समस्या के जल्द समाधान की मांग
डबवाली न्यूज़
डबवाली और कालांवाली पंजाबी बैल्ट के किसानों ने प्रदेश सरकार से अपनी लंबित समस्या के जल्द समाधान की मांग की है।
किसान संघर्ष समिति एवं पंजाबी बैल्ट के किसानों जसबीर सिंह जस्सा, बलविंद्र सालमखेड़ा, जसविंद्र बिन्दु, सुखमंद्र सिंह बडागुढ़ा, मेजरसिंह रोडी, गुरमेल सिंह , मंदर सिंह सरां, बलविंद्र सरां सालमखेड़ा आदि ने रोषपूर्ण स्वर में बताया कि हमारे क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। वहीं पानी की गुणवत्ता भी बेहद खराब है। जोकि हमारी वित्तिय हालत के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार से हम लंबे समय से यही मांग कर रहे हैं कि घग्घर नदी से गांव मत्तड से 2000 क्यूसिक क्षमता के खरीफ चैनल बनाए जाएं, ताकि उनके लिए सिरदर्द बन चुकी इस समस्या का समाधान हो। किसानों ने एक बार फिर सरकार से समस्या के अतिशीघ्र समाधान की गुहार लगाई है।
डबवाली और कालांवाली पंजाबी बैल्ट के किसानों ने प्रदेश सरकार से अपनी लंबित समस्या के जल्द समाधान की मांग की है।
किसान संघर्ष समिति एवं पंजाबी बैल्ट के किसानों जसबीर सिंह जस्सा, बलविंद्र सालमखेड़ा, जसविंद्र बिन्दु, सुखमंद्र सिंह बडागुढ़ा, मेजरसिंह रोडी, गुरमेल सिंह , मंदर सिंह सरां, बलविंद्र सरां सालमखेड़ा आदि ने रोषपूर्ण स्वर में बताया कि हमारे क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। वहीं पानी की गुणवत्ता भी बेहद खराब है। जोकि हमारी वित्तिय हालत के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार से हम लंबे समय से यही मांग कर रहे हैं कि घग्घर नदी से गांव मत्तड से 2000 क्यूसिक क्षमता के खरीफ चैनल बनाए जाएं, ताकि उनके लिए सिरदर्द बन चुकी इस समस्या का समाधान हो। किसानों ने एक बार फिर सरकार से समस्या के अतिशीघ्र समाधान की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment